केरल, भारत। पांच राज्यों में से आज से दो राज्य असम और पश्चिम बंगाल में चुनावी महासंग्राम को आगाज हो चुका है। तो वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दूसरे चुनावी राज्य के दौरे पर है। आज वे केरल में है, यहां उन्होंने कंजनी में रोड शो किया और अब केरल के थोडुपुझा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
केरल के थोडुपुझा में जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में बताया-
केरल में पीएम-किसान सम्मान निधि से 37 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं।
उजाला योजना के तहत मोदी सरकार ने केरल में 1.5 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किए।
2.5 लाख महिलाओं को केरल में सिलेंडर के साथ मुफ्त गैस कनेक्शन मिला।
कोच्चि से मंगलुरु तक 450 किलोमीटर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के लिए 3,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
भारत पेट्रोलियम रिफाइनरी का पुनर्निर्माण किया जा रहा है।
सीपीएम कार्यालयों में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं हुई हैं और केरल सरकार चुप है।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
केरल में कब है चुनाव :
बता दें कि, केरल में 140 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले महीने की 6 तारीख यानी 6 अप्रैल को 40,771 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान होंगे और फिर मतों की गिनती 2 मई को होगी। दरअसल, इन 5 राज्यों केरल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, इसके लिए सभी पार्टियों ने अब अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और नेताओं की रैलियां और सभाएं युद्धस्तर पर जारी हैं।
तो वहीं, केरल विधानसभा चुनाव के लिए NDA का घाेषणा पत्र भी जारी हो चुका है, जिसे 24 मार्च को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जारी करते हुए कहा था- केरल में भाजपा का घोषणापत्र जारी हुआ है। यह घोषणापत्र केरल का विकास करने वाला है। हमने इस घोषणापत्र में लव जिहाद के खिलाफ क़ानून और सबरीमाला पर क़ानून बनाने की बात भी बोली है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।