Haryana-Maharashtra Election 2019 Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा-महाराष्‍ट्र का सियासी दंगल

आज हरियाणा और महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव 2019 के लिए हरियाणा की 90 व महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है...

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव।

  • क्‍या आयेगी नई कमान या फिर वहीं पुरानी सरकार?

  • हरियाणा की 90 सीटों व महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग।

  • दोनों राज्‍यों में वोटिंग जारी।

राज एक्‍सप्रेस। आज 21 अक्‍टूबर को दो राज्‍यों हरियाणा और महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव (Haryana-Maharashtra Election 2019) हो रहेे हैं, साथ ही मतदाताओं में भी वोटिंग का उत्साह बढ़ रहा है। इसी दौरान प्रधानमंत्री जी ने मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है।

दोनों राज्‍यों में कितने-कितने फीसदी मतदान हुए :

  • हरियाणा में 5 बजे तक- 55% वोटिंग।

  • महाराष्ट्र में 5 बजे तक- 45% वोटिंग।

वैसे अभी तक के मतदान फीसदी आंकड़ें देखें जाएं तो, हरियाणा आगे और महाराष्‍ट्र में वोटिंग फीसदी कम नजर आ रही है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बनें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हरियाणा के CM ने अनोखे अंदाज में की वोटिंग :

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस बार अनोखे अंदाज में साइकिल से पोलिंग बूथ पर पहुंचे और वोटिंग की, CM खट्टर पहले पंचकूला से करनाल तक जनशताब्दी ट्रेन से आए, फिर ई-रिक्शा से अपने चुनावी कार्यालय तक गए। वहां से पोलिंग बूथ तक साइकिल से पहुंचे।

वहीं महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पत्नी अमृता और मां सरिता नागपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे।

पुणे पोलिंग बूथ पर लाइट गुल :

महाराष्ट्र में पुणे के शिवाजी नगर में लाइट चली गई है, जिससे वहां अव्यवस्था है, लेकिन लाइट जाने के बाद भी मतदान केंद्र में मौजूद पोलिंग अधिकारी मोमबत्ती का सहारा लेकर काम को जारी रखा है।

बॉलीवुड एक्टर भी वोट डालने पहुंचे :

वहीं बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री जेनिलिया डिसूजा के साथ जाकर मतदान किया।

मुंबई में सचिन तेंदुलकर, पत्नी अंजलि और उनके बेटे अर्जुन ने मतदान केंद्र पहुंकर की वोटिंग।

अभिनेता गोविंदा और पत्नी सुनीता ने अंधेरी में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

मोहन भागवत ने डाला वोट :

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शुभा खोटे ने अंधेरी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने भी नागपुर में मतदान किया, वोट करने के बाद उन्होंने लोगों से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की।

इन नेताओं ने भी डाला वोट, यहां देखें उनकी तस्‍वीरें-

कहां किसकी सरकार :

बता दें कि, इस समय हरियाणा में भाजपा सरकार और महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन सत्ता में है, लेकिन इस बार सत्‍ता में कौन सी पार्टी बैठेगी व कौन बाजी मारेगा, इसके लिए 24 अक्‍टूबर तक का इंतजार करना होगा।

बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में EVM खराब

हरियाणा में गुरूग्राम के अंतर्गत आने वाले बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 286 और बूथ नंबर 303 पर EVM खराब हो गई, इस बीच थोड़ी देर के लिए वोटिंग रोकी गई। हरियाणा में सुबह 11 बजे तक 15% और महाराष्ट्र में 7% मतदान हुए हैं।

महाराष्ट्र-हरियाणा में मतदान जारी :

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह शुरू हो गया है। महाराष्ट्र की 288 सीटों व हरियाणा की 90 सीटों पर वोटिंग हो रही है। दोनों राज्यों के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे। इसी बीच महाराष्‍ट्र में वोटरों को ले जा रही बस का एक्सीडेंट हो गया है। तो वहीं महाराष्ट्र के अकोला में दिव्यांग मतदाताओं के लिए ऑटो रिक्शा ड्राइवरों द्वारा अनोखी पहल की गई है।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा-

भाजपा सरकार ने वादे पूरे नहीं किए। अब हरियाणा में लोग कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं। यहां कांग्रेस सरकार बनेगी और हाईकमान मुख्यमंत्री तय करेगा।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा के पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान और पिहोवा से भाजपा उम्मीदवार संदीप सिंह नारंगी पगड़ी पहनकर कुरूक्षेत्र में मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे।

भूपिंदर सिंह हुड्डा ने किया मतदान :

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने रोहतक पहुंचकर मतदान किया। बता दें कि, भूपिंदर सिंह हुड्डा गढ़ी-सांपला-किलोई सीट से चुनाव मैदान में हैं एवं पूरे रोहतक में उनका दबदबा माना जाता है।

ट्रॉलियों के सहारे मतदान केंद्र तक पहुंचे मतदाता :

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव मतदान को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह देखा गया, लेकिन पुणे के कांबलेश्वर गांव में लोगों को पोलिंग बूथ पहुंचने के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्‍योंकि यहां भारी बारिश के कारण गांव के अधिकतर हिस्सों में पानी भर गया, ऐसे में लोग वोट डालने नहीं पहुंच पा रहे थे, तो ऐसे में प्रशासन ने ट्रैक्टर की ट्रॉलियां जोड़कर एक पुल बनाया एवं लोग इसी ट्रॉलियों के सहारे मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया। बता देंं कि, शाम 6 बजे तक दोनों राज्‍यों के मतदान खत्‍म हो जाएंगे।

ट्रॉलियों के सहारे मतदान केंद्र तक पहुंचे मतदाता

ताज़ा ख़बर पड़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT