गुजरात, भारत। गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे विजय रूपाणी ने इस्तीफा दे दिया है और उनके इस्तीफे के बाद राजनीतिक हलचल मच गई। इस बीच कांग्रेस के नेता की टिप्पणी सामने आई है, जिसमें कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली है।
बीजेपी अपनी नाकामी छिपाने के लिए यह सब कर रही है :
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा- बीजेपी अपनी नाकामी छिपाने के लिए यह सब कर रही है। उन्होंने कहा कि अगले साल गुजरात में चुनाव होने वाला है। चुनाव में लोगों का सामना करना है, इसलिए CM बदलकर वह लोगों की नाराजगी कम करने का प्रयास कर रहे हैं। सीएम ने गुजरात में कुछ काम नहीं किया। अब एक साल चुनाव के लिए बच है। अगर उन्हें सीएम बदलना था तो पहले बदल देते, लेकिन इस समय बदला जब चुनाव के लिए एक साल बचा है। उन्होंने लोगों के गुस्से को कम करने के लिए, उन्हें बरगलाने के लिए सीएम को हटा दिया।
बीजेपी सीएम को बदलकर बहाना बनाएगी :
विधायक हार्दिक पटेल ने आगे यह भी कहा कि, ''गुपचुप सरकार और नेताओं को बचाने का काम चल रहा था। सीएम ने कहा कि, वह गुजरात का चेहरा नहीं है, पीएम चेहरा है। हार्दिक ने सवाल उठाया कि, अगर पीएम राज्य का चेहरा हैं, तो क्या यहां की जनता यहां से समस्याएं बताने पीएम के पास जाएगी?''
बीजेपी सीएम को बदलकर बहाना बनाएगी। लोग काम न करने पर सवाल उठाएंगे तो कहेंगे कि सीएम नया है, लेकिन लोग समझदार हैं। उन्होंने उत्तराखंड में भी यही काम किया। कर्नाटक में भी यही किया और अब गुजरात में चुनाव से पहले सीएम को हटा दिया।कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल
बता दें कि, गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने से पहले आज मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दिया है और राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात कर अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।