महाराष्ट्र, भारत। देश की राजनीति में किसी न किसी बयान को लेकर मामला गरमाया हुआ रहता है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के विवादित बयान के बाद उनके बेटे प्रियंक खड़गे द्वारा दिए गए बयान पर राजनीति छिड़ी हुई है। आज मंगलवार को प्रियांक खड़गे के बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया आई है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए यह बात कही।
मोदी जी पर कोई गाली सुनना नहीं चाहता :
दरअसल, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रियांक खड़गे के बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा- ये जितना मोदी जी को गाली देंगे लोग इन्हें उतना ही परास्त करेंगे। लोग मोदी जी को प्यार करते हैं। मोदी जी पर कोई गाली सुनना नहीं चाहता। इन्होंने जितनी बार मोदी जी को गाली दी लोगों ने इनको इनकी जगह बताई। मैं इनको इतना ही कहना चाहूंगा की सूरज की तरफ देखकर अगर आप थूकोगे तो थूक आपके चेहरे पर ही गिरेगी।
यह था प्रियांक खड़गे का बयान :
बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ यह बयान दिया था कि, ‘ऐसा नालायक बेटा बैठा तो कैसे होता भाई… घर कैसे चलेगा?’ आखिर वो (पीएम मोदी) बंजारा समुदाय के बेटे कैसे हैं? जिन्होंने आरक्षण को लेकर भ्रम पैदा किया। इसके बाद इस बयान को लेकर जमकर सियासत गरमाई हुई है और इस बयान को लेकर प्रियांक के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी का आरोप है कि, प्रियांक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नालायक बेटा’ बताया था।
इसके अलावा सलमान खान को जान से मारने की धमकी पर भी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह बताया है कि, ''मुंबई में और भारत में उन्हें कहीं कोई दिक्कत नहीं है। पूरी सुरक्षा दी गई है। मैं मानता हूं कि मुंबई जितना सुरक्षित शहर कहीं हैं ही नहीं।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।