राज एक्सप्रेस। दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सियासत जारी है। ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी चुनाव परिणाम अपने पक्ष में लाने के लिए अनेक वादे कर रही हैं। जिसके चलते आज दिल्ली कांग्रेस के नेता मुकेश शर्मा और सुभाष चोपड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेताओं ने फ्री पानी पर कैशबैक स्कीम का ऐलान किया है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो दिल्ली में पानी बचाओ, दिल्ली बचाओ योजना के तहत, जिन लोगों को 20 हजार लीटर पानी मिलता है, अगर आप उस 20 हजार में से पानी बचाते हैं तो उस पर दिल्ली कांग्रेस द्वार कैशबैक दिया जाएगा। हम 20 हजार लीटर की स्कीम को जारी करेंगे। इस स्कीम के तहत हमारा मकसद लोगों को जागरुक करना है। यह सारा पैसा लोगों के बैंक एकाउंट में पहुंचेगा।
आपको बता दें कि 8 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। जिसके चुनावी नतीजे 11 फरवरी को आयेंगे। 14 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। जिसके चलते कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर मंथन बैठक चल रही है। बताया जा रहा है जल्द ही कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।