राज एक्सप्रेस। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस एस मुरलीधर ने सुनवाई कर रहे थे और उन्होंने दिल्ली पुलिस को फटकार भी लगाई थी। इसी बीच हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज एस. मुरलीधर के रातोंरात ट्रांसफर किये जाने की खबर सामने आने के बाद से इस मसले पर सियासत होना शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी के नेता हाईकोर्ट के जज के ट्रांसफर मसले पर सवाल उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाईकोर्ट के जज एस. मुरलीधर के ट्रांसफर पर ट्वीट में प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ''बहादुर जज लोया को याद करो, जिनका ट्रांसफर नहीं हुआ था।''
राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी भाजपा व मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- ''क्या अब न्याय करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा? न्यायपालिका के ख़िलाफ़ भाजपा की दबाव व बदले की राजनीति का हुआ पर्दाफाश। मोदी सरकार न तो न्याय को दबा पाएगी, न ही दोषी भाजपा नेताओं को बचा पाएगी। सत्य की जीत होगी।"
सुरजेवाला ने मोदी-शाह से पूछे सवाल :
इतना ही नहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस दौरान इस घटना की तुलना हिट एंड रन केस से की। साथ ही PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए उनपर यह 3 सवाल पूछे-
क्या आपको यह डर था कि, यदि आपकी पार्टी के नेताओं की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच की जाएगी, तो दिल्ली की हिंसा, आतंक व अफरा-तफरी में आपकी खुद की मिलीभगत का पर्दाफाश हो जाएगा?
निष्पक्ष व प्रभावशाली न्याय सुनिश्चित किए जाने से रोकने के लिए आप कितने जजों का ट्रांसफर करेंगे?
क्या आपके पास अपनी ही पार्टी के नेताओं द्वारा दिए गए विषैले बयानों को उचित ठहराने का कोई रास्ता नहीं था, इसलिए आपने उस जज का ही ट्रांसफर कर दिया, जिसने पुलिस को आपकी पार्टी के नेताओं की जांच करने का आदेश दिया था?
वहीं, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि, ईमानदार न्यायपालिका का मुंह बंद करने से देश के करोड़ों लोगों का विश्वास टूटा है। रातोंरात न्यायमूर्ति मुरलीधर का ट्रांसफर कर देना शर्मनाक है।
बता दें कि, जस्टिस मुरलीधर का ट्रांसफर करने का बुधवार रात को नोटिफिकेशन जारी हुआ, जिसमें संविधान के आर्टिकल 222 के तहत मुरलीधर दिल्ली हाईकोर्ट के जज से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज के तौर पर स्थानांतरण किया गया है, अब वह यहां की हाईकोर्ट का कार्यभार संभालेंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।