CM ममता बनर्जी Social Media
पॉलिटिक्स

भाजपा कब कहां जाकर दंगा कर दे, मुझे हर वक़्त अलर्ट रहना होता : CM ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर दंगे कराने का आरोप लगाते हुए का अपना बयान दिया और भाजपा पर निशाना साधा है...

Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में हिंसा की घटना के बाद जमकर सियासत गरमाई हुई है, भाजपा के तमाम नेता हिंसा की घटना को लेकर राज्‍य सरकार पर हमला बोल रहे है। इस बीच अब पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का बयान आया है, जिसमें उन्‍होंने भाजपा पर दंगे कराने का आरोप लगाते हुए यह प्रतिक्रिया दी है।

दंगा करना बंगाल की संस्कृति नहीं है :

दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने बयान में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा- मुझे हर वक़्त अलर्ट रहना होता कि भाजपा कब कहां जाकर दंगा कर दे। ये लोग समझते नहीं हैं बंगाल के लोग दंगा पसंद नहीं करते। दंगा करना बंगाल की संस्कृति नहीं है। हम दंगा नहीं करते हैं, आम लोग दंगा नहीं करती है, भाजपा से नहीं हो पाता तो दंगा भड़काने के लिए वे किराए के लोगों को लेकर आते हैं। रामनवमी में जिस युवक की तस्वीर हथियार लेकर देखी गई थी, ऐसा ही सीपीएम करती थी। क्या आप सीपीएम का अत्याचार भूल गए हैं?

क्या आप नंदीग्राम, खेजुरी, कोलाघाट, तमलुक की घटनाएं भूल गए? आज सीपएम बड़ी-बड़ी बातें करती है, आज सीपीएम से ही सीख कर भाजपा ये यह रास्ता चुना है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

हावड़ा में शांति हुई तो दूसरे दिन BJP लोग रिशड़ा चले गए :

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे यह भी कहा कि, ''ये (BJP) लोग रामनवमी की शोभायात्रा में राम का नाम बदनाम करने के लिए हावड़ा में बुलडोजर लेकर गए, ट्रैक्टर और बंदूक लेकर गए, इनके पास पुलिस की इजाज़त नहीं थी। ज़बरदस्ती इन्होंने फल-सब्जी की दुकाने जला दी, लोगों के घर जला दिए। हावड़ा में शांति हुई तो दूसरे दिन ये (BJP) लोग रिशड़ा चले गए। ये लोग धर्म के नाम पर धर्म को बदनाम कर रहे हैं।''

बता दें कि, रामनवमी के बाद कल सोमवार शाम को फिर पश्चिम बंगाल में हिंसा व पत्‍थरबाजी हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT