पश्चिम बंगाल, भारत। देश के कई राज्यों से गैंगरेप के कई मामले सामने आते हैं और फिर इस मामले काे लेकर बयानबाजी भी शुरू हो जाती है। इसी तरह अब पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक नाबालिग के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया था। इस मामले को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया, जिसे देख हर कोई चौंक रहा है।
गैंगरेप मामले पर CM ममता बनर्जी ने सवाल किए खड़े :
दरअसल, नादिया जिले में गैंगरेप मामले में पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने मृतक नाबालिग और आरोप के बीच इस मामले पर सवाल खड़े करते हुए यह बयान दिया कि, ''एक घटना में एक लड़की की मौत हो जाती है. जिसमें रेप के आरोप लगते हैं. लेकिन आपको कैसे पता कि उसका रेप किया गया या वो प्रेग्नेंट है या फिर उसका लव अफेयर था? परिवार ने माना है कि दोनों रिलेशनशिप में थे, कौन किससे प्यार कर रहा है ये मैं कैसे कंट्रोल कर सकती हूं? यह यूपी नहीं है जहां हम लव जेहाद के बारे में जानें, यह एक स्वतंत्रता (प्यार में पड़ना) है। मामले में पोस्टमार्टम के पहले ही शव का अंतिम संस्कार क्यों किया गया और शिकायत पांच दिन बाद दर्ज क्यों कराई गई? मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है और 'राजनीतिक रंग' की परवाह किए बिना गिरफ्तारी की है।''
आप मुझे बताइए यदि किसी की पांच तारीख को मौत होती है और कुछ प्रश्न और शिकायतें हैं तो उसी दिन शिकायत दर्ज क्यों न कराई जाए? आपने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। मैं यहां, मामले की सारी जानकारी जाने बगैर आम आदमी के रूप में बोल रही है। उन्हें (पुलिस को) कोई सुबूत कैसे मिलेगा? अगर कोई रेप, गर्भावस्था या अन्य कोई कारण था... यदि कोई अपराध हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी, मौजूदा मामले में भी कार्रवाई की गई है।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
CM ममता बनर्जी के इस बयान को विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया आई है, जिसे वे उनके इस बयान को “चौंकाने वाला” बताते हुए आरोप लगा रहे है कि, ''वह आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही हैं क्योंकि वह उनकी पार्टी के एक नेता का बेटा है।''
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का चौंकाने वाला बयान, जो नादिया के हंसखली में 14 वर्षीय लड़की के क्रूर बलात्कार और हत्या को तुच्छ बताती हैं। वह पीड़िता से सवाल करती हैं और पूछती हैं कि, क्या यह प्रेम संबंध था या अनियोजित गर्भावस्था का मामला था! क्योंकि आरोपी टीएमसी नेता का बेटा है।पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के सह-प्रभारी अमित मालवीय
इस तरह की टिप्पणियां केवल यह साबित करती हैं कि, बनर्जी कैसे जांच को प्रभावित करने और दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही हैं। जब भाजपा शासित राज्यों में ऐसी कोई घटना होती है तो वह सबसे पहले इसका विरोध करती हैं, लेकिन जब पश्चिम बंगाल में ऐसी ही घटनाएं होती हैं, तो वह दोषियों को बचाने की कोशिश करती हैं। यह शर्मनाक है कि एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद वह इस तरह की टिप्पणी कर रही हैं। यह बंगाल की अराजक स्थिति की वास्तविक तस्वीर हैभाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी
बता दें कि, दक्षिण बंगाल के नादिया जिले में इस नाबालिग की बर्थडे पार्टी अटेंड करने के बाद मौत हो गई थी। ऐसे में परिजनों ने आरोप लगा रहे हैं कि, बालिका के साथ गैंगरेप किया किया और इस मामले में मुख्य आरोपी तृणमूल कांग्रेस का स्थानीय नेता को गिरफ्तार भी किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।