पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 की सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। इस बीच इस राज्य में आज संडे को चुनावी सुपर शो हो रहा है, एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के मशहूर ब्रिगेड ग्राउंड में हुंकार भरी। तो वहीं, दूसरी ओर राज्य की मुख्यमंत्री ममता ममता बनर्जी ने भी महिलाओं के साथ पैदल मार्च निकाला है।
सिलेंडर के साथ निकाला पैदल मार्च :
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक तीर से दो-दो निशाने साध रही हैं। उन्होंने सिलिगुड़ी में महिलाओं के साथ मार्च निकाला है। इस दौरान उन्होंने गैस सिलेंडर के साथ पैदल मार्च निकाला है और रसोई गैस की बढ़ती किमतों के खिालाफ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गई गई बातों का CM ममता ने इस अंदाज में जवाब दिया। साथ ही ये भी कहा- हमने पीएम मोदी को दिखाने के लिए यह प्रदर्शन किया है, वह बंगाल में हैं।
CM ममता बनर्जी ने PM मोदी को दिए ये तगड़े जवाब :
पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम क्यों बढ़ रहे हैं!
पीएम मोदी केवल भाषण देते हैं।
पीएम मोदी कहते हैं कि, बंगाल में परिवर्तन होगा, मैं बताना चाहती हूं कि केंद्र में बदलाव होगा और पीएम मोदी की कुर्सी जाएगी।
पीएम मोदी कहते हैं कि, बंगाल में महिलाएं सुरक्षित हैं, लेकिन गोवा, यूपी और गुजरात समेत भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं की स्थिति खराब है।
बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के नारे पर CM ममता बनर्जी ने कहा कि, कहते हैं सोनार बांग्ला बनाएंगे, आपने तो सारी पीएसयू बेच दी है।
बता दें कि, पश्चिम बंगाल में कोलकाता के ब्रिगेड मैदान से PM मोदी ने ममता दीदी को घेरा। तो वहीं, सिलिगुड़ी से ममता बनर्जी ने मोदी सरकार को महंगाई के मोर्चे पर घेरा।
PM मोदी ने ममता दीदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा- बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था, लेकिन दीदी और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा, बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया। इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ TMC है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।