भाजपा नेताओं की नाराजगी के बीच CM बसवराज बोम्मई का बयान  Social Media
पॉलिटिक्स

कर्नाटक में सियासी हलचल तेज- भाजपा नेताओं की नाराजगी के बीच CM बसवराज बोम्मई का आया बड़ा बयान

कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी होने के बाद लक्ष्मण सावदी ने इस्तीफा दिया है, जिसपर CM बोम्मई ने कहा, मैंने लक्ष्मण सावदी ​​बात कर जल्दबाजी में कोई निर्णय न लेने को कहा...

Priyanka Sahu

कर्नाटक, भारत। कर्नाटक राज्‍य में होने वाले विधानसभा चुनाव में कौन-कौन उम्‍मीदवार चुनाव लड़ेंगे, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से अपनी पहली लिस्‍ट में 180 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है। लिस्‍ट जारी होने के बाद भाजपा नेताओं की नाराजगी दिखने लगी है एवं कर्नाटक के पूर्व डिप्टी CM लक्ष्मण सावदी ने अथानी निर्वाचन क्षेत्र का टिकट न मिलने ij विधान परिषद सदस्य और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। 

CM ने की लक्ष्मण सावदी से बात की :

दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्‍ट पार्टी मुख्यालय में कर्नाटक चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा महासचिव और कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह द्वारा अन्य नेताओं की उपस्थिति में जारी हुई। तो वहीं, उम्‍मीदवारों के नाम ऐलान होने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बसवराज बोम्मई का बयान आया, जिसमें उन्‍होंने कहा- 189 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं लगभग सभी क्षेत्रों में सहमति है। कुछ लोग (सूची से) असहमत हैं और उनसे चर्चा की जाएगी। मैं उनके साथ लगातार संपर्क में हूं।

मैंने लक्ष्मण सावदी (राज्य उपाध्यक्ष) से ​​बात की है और उनसे जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेने के लिए कहा है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और छह बार के विधायक जगदीश शेट्टार भी नाराज चल रहे हैं। उन्हें दिल्ली बुलाया गया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष का बयान :

इसके अलावा भाजपा उम्‍मीदवारों के नाम की लिस्‍ट को लेकर कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार का भी बयान आया है, जिसमें उन्‍होंने भाजपा नेता और उनके उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने कहा, मैं भाजपा नेता और उनके उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देता हूं। हमें कर्नाटक की जनता पर भरोसा है कि 10 मई का दिन विकास के लिए बदलाव का दिन है।

बता दें कि, भाजपा ने पहली लिस्‍ट में 52 नए चेहरे शामिल हैं, जबकि ओबीसी वर्ग से 32, अनुसूचित जाति से 30 और अनुसूचित जनजाति से 16 उम्मीदवारों के नाम ऐलान किए है। तो वहीं, राज्‍य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपने शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT