पंजाब, भारत। पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अपनी पूूरी ताकत झोंक रही है और इस राज्य में अपनी पार्टी की सरकार को बनाने के लिए जोरदार चुनावी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस बीच आज सोमवार को फिर आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
पूरा पंजाब मिलकर इन पार्टियों को हराएगा :
अमृतसर में CM अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, ''पंजाब को हराने के लिए ये सारी पार्टियाँ फिर से इकट्ठी हो गई हैं। इस बार पूरा पंजाब मिलकर इन पार्टियों को हराएगा।'' आगे CM अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा- चरणजीत सिंह चन्नी सुबह से शाम तक सिर्फ मुझे गालियां देते हैं, आजकल वो रात को सो भी नहीं पा रहे हैं। वो रात को जैसे ही आंख बंद करते हैं उनके सपने में मैं भूत की तरह आता हूं, पंजाब को लूटने वाले जितने लोग हैं आजकल मैं उन सबके सपने में आने लगा हूं।
सारी पार्टियां इकट्ठी हो गईं, ये नहीं चाहती कि आप की सरकार बने :
उन्होंने बताया- Amit Shah, Channi, Priyanka Gandhi, Sukhbir Badal सब इकट्ठे होकर एक ही भाषा में मुझे और भगवंत मान को गालियां दे रहे हैं। यह आपस में एक दूसरे को कुछ नहीं कहते। हमारा कसूर क्या हैं? हम बस कह रहे है School-Hospital, बिजली, कानून व्यवस्था, सब ठीक करेंगे! ये सारी पार्टियां इकट्ठी हो गई हैं और ये नहीं चाहती कि आम आदमी पार्टी की सरकार बने। इनको डर है अगर AAP की सरकार बन गई तो इनकी लूट Permanently खत्म हो जाएगी।
Punjab के लोगों से मेरी अपील, इस बार वाहेगुरू जी ने हमें एक मौका दिया है। एक ईमानदार पार्टी आई है, ईमानदार सरकार बनाएगी। सब के बच्चों के भविष्य की बात है, इकट्ठे होकर इन पार्टियों को हराना है और पंजाब को बचाना है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।