मुख्यमंत्री ने इंदौर में "मेग्नीफिसेंट एम.पी." का किया शुभारंभ Social Media
पॉलिटिक्स

मुख्यमंत्री ने इंदौर में "मेग्नीफिसेंट एम.पी." का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में "मध्यप्रदेश पवेलियन" का किया शुभारंभ, मेग्नीफिसेंट एम.पी. समिट-2019 का हुआ आगाज़

Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने गुरूवार को मेग्नीफिसेंट एम.पी. समिट-2019 स्थल ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के परिसर में बनाये गये "मध्यप्रदेश पवेलियन'' का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट, लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती, सहित विभिन्न जन-प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री इन निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदर्शनी स्थल पर निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। इन कार्यों में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर, पीथमपुर के स्मार्ट इण्डस्ट्रियल पार्क, पीथमपुर की नर्मदा-क्षिप्रा लिंक आधारित जल-प्रदाय योजना, अंतर्राष्ट्रीय बस टर्मिनल तथा 25.77 करोड़ रूपये लागत के आई.टी. सेंटर सिहासा शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान मध्यप्रदेश पवेलियन में प्रदेश सरकार के विभिन्न विभाग तथा प्रतिष्ठानों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टॉल का अवलोकन भी किया। इनमें मध्यप्रदेश वेयर हाउस कॉर्पोरेशन, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट, शहर सरकार आपके द्वार, आयुष्मान भारत, निरामयम मध्यप्रदेश और मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के स्टॉल शामिल हैं।

इसके बाद मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भारतीय उद्योग परिसंघ तथा मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम द्वारा लगाये गये, स्टॉल का भी अवलोकन किया। जिन औद्योगिक घरानों ने अपने स्टॉल यहाँ लगाये हैं, उनमें वर्धमान ग्रुप, बंसल ग्रुप, ट्रायडेंट, प्रिज्म, जॉनसन, वोडाफोन, आइडिया, प्रोक्टर एण्ड गेम्बल, मोयरा स्टील सरिया, आईसेक्ट, फॉरचून ऑयल, एम.पी. बिरला सीमेंट, शक्ति पम्प, फोर्स ट्रेवलर्स, भारत-ओमान रिफायनरी एवं आयशर कम्पनियाँ शामिल हैं।

पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की 80 प्रतिशत समस्या और सुझाव पर अमल

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की जो भी समस्याएँ और सुझाव हैं उनमें से 80 प्रतिशत बिन्दुओं पर सरकार ने पूर्व में ही समाधान की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि, उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण बने और उन्हें अपने काम में कोई परेशानी न हो, सरकार इसके लिए सजग है। मुख्यमंत्री "मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश'' आयोजन की पूर्व संध्या पर स्थानीय ब्रिलियेंट कन्वेंशन सेंटर में पीथमपुर औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि, हम प्रदेश के विकास और यहाँ के रहवासियों की खुशहाली और नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वातावरण बनाना चाहते हैं। इसमें नए निवेशकों और पूर्व से स्थापित उद्योगों की हर शिकायत और सुझावों को प्राथमिकता पर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पीथमपुर औद्योगिक संगठन से अपेक्षा की कि वे समय-समय पर अपने शिकायतों और सुझावों से अवगत करवाते रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT