करौली में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया रिएक्शन Social Media
पॉलिटिक्स

करौली में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया रिएक्शन, पीएम को लेकर कही यह बात

हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने करौली में हुई हिंसा की घटना पर रिएक्शन दिया है। इसके अलावा उन्होंने सरकार से अपील की है।

Sudha Choubey

करौली, राजस्थान। बीते दिन शनिवार को राजस्थान के करौली शहर में हिंदू कैलेंडर के तहत नए साल के पहले दिन नव संवत के दिन मुस्लिम बहुल इलाके से गुजरने वाली एक मोटरसाइकिल पर पथराव करने के बाद हिंसा भड़क गई। जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया। इस घटना पर कई लोग रिएक्शन दे रहे हैं। अब इसपर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने करौली में हुई हिंसा की घटना पर रिएक्शन दिया है।

बता दें कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाड़मेर में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की। इस दौरान गहलोत ने करौली हिंसा से लेकर प्रदेश और देश के अहम मसलों पर अपनी राय रखी। गहलोत ने केन्द्र सरकार की नीति और नीयत को कटघरे में खड़ा किया।

अशोक गहलोत ने कही यह बात:

राजस्थान के करौली की घटना पर बोलते हुए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, "मेरा मानना है कि, प्रधानमंत्री को देशवासियों से अपील करनी चाहिए की जाति और धर्म के नाम पर जो ध्रुवीकरण हो रहा है वह ठीक नहीं है। अगर शांति, भाईचारा और सद्भाव रहता है तो वहां विकास का माहौल होता है।"

मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए:

उन्होंने कहा कि, "जब से करौली का सुना है, तब से मुझे चिंता हो रही है। इस मामले को लेकर मैंने आज सुबह ही डीजी से बात की है। मैंने कहा है, जिन्होंने भी यह हरकत की है या फिर दंगे भड़काने की कोशिश की है, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। चाहें वह किसी भी जाति, धर्म का हो, उनमें ये मैसेज जाना चाहिए कि, राजस्थान में कानून का राज ही स्थापित रहेगा।"

आपको बता दें कि, बीते दिन राजस्थान के करौली जिले में हिंदू नव वर्ष पर निकाली गई बाइक रैली पर पथराव करने की खबर सामने आई थी। पथराव करने वालों लोगों ने एक दर्जन से ज्यादा दुकानों और तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया था। बिगड़ते हालात को देखते हुए शहर में धारा 144, कर्फ्यू लागू कर दिया गया। इसके अलावा इलाके में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT