अजमेर में भाजपा 50 लाख झंडों का वितरण एवं फहराने का काम करेगी : देवनानी Syed Dabeer Hussain - RE
पॉलिटिक्स

अजमेर में भाजपा 50 लाख झंडों का वितरण एवं फहराने का काम करेगी : देवनानी

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत पचास लाख झंडों का वितरण का काम तथा फहराने का काम करेगी।

Author : News Agency

अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत पचास लाख झंडों का वितरण का काम तथा फहराने का काम करेगी।

अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने आज पत्रकारों को बताया कि अजमेर शहर में 75 हजार झंडे हर घर में पहुंचाए जाएंगे जिनमें से 40 हजार अकेले अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में होंगे। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि क्षेत्र में हर घर तक झंडा पहुंचे और पूरा अजमेर तिरंगा मय हो जाए ताकि लोगों को प्रेरणा मिल सके कि आजादी के क्या मायने हैं। आजादी के वर्षों बाद भी जन साधारण में देशभक्ति का जज्बा बना रहे और वह कायम रहे। इस मकसद से हर घर तिरंगा फहराने की मुहिम प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर की जा रही है।

उन्होंने बताया कि घरों के अलावा टैम्पो, ठेलों, सार्वजनिक स्थानों पर भी शक्ति केंद्र प्रभारियों, बूथ कार्यकर्ताओं के जरिए झंडे पहुंचाएं जाएंगे। इसके अलावा प्रभातफेरी, शहीदों के स्मारकों का सफाई अभियान आदि का भी काम होगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का यह भी मकसद है कि जन साधारण में राष्ट्र भक्ति का भाव बने और देश के सामने चल रही आतंकवादी व कट्टरपंथी जैसी परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करने के साथ जवाब दिया जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT