उपचुनाव को लेकर TMC विधायक की धमकी पर भाजपा ने EC से संज्ञान लेने का किया आग्रह Social Media
पॉलिटिक्स

उपचुनाव को लेकर TMC विधायक की धमकी पर भाजपा ने EC से संज्ञान लेने का किया आग्रह

भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, भाजपा समर्थकों व वोटरों को खुलेआम धमका रहे हैं। वह उनसे कह रहे हैं कि वे वोट न दें न समर्थन करें और यदि भाजपा को वोट दिया तो अंजाम भोगने को तैयार रहें।

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार बीरभूम हिंसा ममालों को लेकर पहले ही आलोचना से घिरी हुई है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट व चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर उन्‍हीं की पार्टी यानी TMC के एक विधायक का धमकाने का मामला सामने आया है, जिसमें वे वोट के लिए भाजपा समर्थकों को धमका रहे हैं।

मालवीय ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने का किया आग्रह :

दरअसल, आज भाजपा के सह बंगाल प्रभारी अमित मालवीय द्वारा अपने ट्विटर पर TMC विधायक नरेन चक्रवर्ती का वीडियो जारी किया हैै और तृणमूल विधायक नरेन चक्रवर्ती पर पार्टी के समर्थकों को धमकाने का आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस मामले में चुनाव आयोग से संज्ञान लेने का आग्रह किया है। इस दौरान भाजपा के सह बंगाल प्रभारी अमित मालवीय ने एक वीडियो जारी करते हुए टीएमसी प्रमुख व बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि, ''वह ऐसे विधायकों को संरक्षण दे रही हैं।''

वोट दिया चुनाव बाद अंजाम भोगना पड़ेगा :

अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि, ''टीएमसी के पांडवेश्वर (आसनसोल) विधायक नरेन चक्रवर्ती भाजपा समर्थकों व वोटरों को खुलेआम धमका रहे हैं। वह उनसे कह रहे हैं कि वे वोट न दें न समर्थन करें और यदि भाजपा को वोट दिया तो अंजाम भोगने को तैयार रहें। ऐसे अपराधियों को जेल में होना चाहिए, लेकिन सीएम ममता बनर्जी उन्हें संरक्षण दे रही हैं। चुनाव आयोग को इस पर अवश्य संज्ञान लेना चाहिए।'' इस दौरान अमित मालवीय द्वारा जारी किए गए वीडियो में एमएलए नरेन चक्रवर्ती भाजपा समर्थकों से यह कह रहे हैं कि, ''वे उसे वोट न दें, वरना चुनाव के बाद देख लेंगे। यदि उन्होंने भाजपा को वोट नहीं दिया तो वे राज्य में रह सकेंगे और काम-धंधा कर सकेंगे, टीएमसी उनका समर्थन करेगी।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT