भाजपा ने राजस्‍थान की गहलोत सरकार को जमकर घेरा Raj Express
पॉलिटिक्स

भाजपा ने राजस्‍थान की गहलोत सरकार को जमकर घेरा और दी यह प्रतिक्रिया...

दिल्ली के भाजपा मुख्‍यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और डॉ. अलका गुर्जर राजस्‍थान की गहलोत सरकार पर जोरदार निधाने साधते हुए दी यह प्रतिक्रिया...

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली के भाजपा मुख्‍यालय में प्रेस वार्ता

  • अर्जुन राम मेघवाल और डॉ. अलका गुर्जर ने दी प्रतिक्रिया

  • राजस्‍थान की गहलोत सरकार पर साधा निशाना

दिल्‍ली, भारत। नई दिल्ली के भाजपा मुख्‍यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और डॉ. अलका गुर्जर अपनी प्रतिक्रिया दी और राजस्‍थान की गहलोत सरकार पर जोरदार निधाने साधे है।

प्रतिदिन राजस्थान में मार्मिक घटनाएं घट रही हैं :

प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा- वैसे तो प्रतिदिन राजस्थान में ऐसी मार्मिक घटनाएं घट रही हैं कि जो भी सुनता है वो सोचता है कि इतने शांत प्रदेश में कम उम्र की बच्चियों के साथ बलात्कार, गैंगरेप और एसिड डालकर उन्हें मार देना और उस पर कोई कार्रवाई न होना, ये सब कैसे हो रहा है। लेकिन आज जोधपुर के ओसियां में एक घटना घटी है, उसमें एक ही परिवार के 4 सदस्यों को जिंदा जला दिया गया। उनके शरीर के टुकड़े -टुकड़े कर दिए गए। मृतकों में एक 6 महीने की बच्ची, 2 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।

राजस्थान की कांग्रेस की ही एक विधायक दिव्या मदेरणा कहती हैं कि मुझे सुरक्षा दी गई है, मैं सुरक्षा के बीच चलती हूं, फिर भी मेरे ऊपर हमला हो जाता है। वो कहती हैं कि पता नहीं कैसा दबाव है कि IG कार्रवाई नहीं करता। राजस्थान में जब से गहलोत जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आई है, तबसे राज्य की कानून व्यवस्था कितनी बिगड़ी है उसकी एक लिस्ट भी हम आपकों देंगे। इसका एकमात्र कारण अशोक गहलोत स्वयं हैं। वो जगह-जगह जाकर कहते हैं कि मेरी सरकार माननीय विधायकों ने बचाई है। उनके ऐसा कहने पर MLA भी मुख्यमंत्री बन जाते हैं। जो वो MLA चाहता है वही वहां होता है।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
  • जोधपुर जो मुख्यमंत्री जी का गृह जिला है, वहां 3 दिन पहले एक महिला के साथ गैंगरेप हुआ, वो अपनी सुरक्षा के लिए इधर उधर दौड़ती रही। लेकिन मुख्यमंत्री जी उसे cover up करने के लिए कहते हैं कि ये तो किसी और विचारधारा के लोग हैं।

  • जोधपुर जो मुख्यमंत्री जी का गृह जिला है, वहां 3 दिन पहले एक महिला के साथ गैंगरेप हुआ, वो अपनी सुरक्षा के लिए इधर उधर दौड़ती रही। लेकिन मुख्यमंत्री जी उसे cover up करने के लिए कहते हैं कि ये तो किसी और विचारधारा के लोग हैं।

  • अशोक गहलोत को लग रहा है कि मेरा वोटबैंक खिसक जाएगा। लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वहां जो भी घटनाएं महिलाओं, दलितों और आदिवासी समाज के साथ हो रही हैं, उससे आपका वोटबैंक खिसक चुका है।

तो वहीं, प्रेस वार्ता में डॉ. अलका गुर्जर ने कहा- मैं वीरों और वीरांगनाओं की धरती से आती हूं, लेकिन एक महिला होने के नाते बहुत पीड़ा होती है कि आज वीरांगनाओं की धरती शर्मसार है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट कहती है कि राजस्थान महिलाओं के साथ होने वाले अपराध में नंबर एक बन चुका है। जो वीरभूमि है वहां अब रोज बलात्कार की 17 से 18 घटनाएं होती हैं, 7 हत्याएं रोजाना होती हैं। इतनी सारी घटनाओं के बाद भी कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री शांति धारीवाल जी विधानसभा के पटल पर कहते हैं कि बलात्कार इसलिए होते हैं क्योंकि ये मर्दों की भूमि है। ऐसी मर्दानगी कांग्रेस को ही मुबारक हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT