Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की सियासत में घमासान जारी है। एक तरफ शिवसेना के बागी गुट के नेता भी दमखम भर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे के पक्ष के नेता भी बयानों के जरिये दम दिखा रहे हैं। महाराष्ट्र की सियासत में जारी घमासान के बीच महाराष्ट्र मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने बड़ा बयान दिया है।
आदित्य ठाकरे ने दिया बयान:
महाराष्ट्र मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "महाराष्ट्र में पिछले 2-4 दिनों को देखकर ऐसा लगता है कि, जो चले गए, वों अच्छे के लिए गए... पूरे देश ने देखा कि कोरोना के दौरान सबसे अच्छा काम करने वालों को अपना सरकारी आवास छोड़ना पड़ा।"
आदित्य ठाकरे ने कहा कि, "कई लोगों ने मुझसे कहा कि कई नेता आएंगे और जाएंगे लेकिन कोई भी इस मुख्यमंत्री जैसा नहीं होगा... वे सूरत और फिर गुवाहाटी क्यों गए? पार्टी तोड़ने के लिए ही गए। वहां कई विधायक ऐसे हैं, जिन्हें वहां रहने के लिए मजबूर किया गया है। 10-15 विधायक हमारे संपर्क में हैं।"
आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि, "हमारे उन विधायकों पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जिन्हें जबरन वहां ले जाया गया। उन पर प्रतिदिन 9 लाख रुपए खर्च किया जा रहा है और उसी असम में लाखों बाढ़ पीड़ितों को उनके हालातों पर छोड़ दिया गया है। पहली बार विपक्ष सत्ताधारी दल छोड़कर किसी गुट का समर्थन कर रहा है।"
बता दें कि, शिवसेना (Shivsena) के एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की बगावत के बाद शिवसेना एक्शन मोड में नजर आ रही है। पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे और शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) आज मुंबई में शिवसेना की रैली कर रहे हैं। शिवसेना इस मुलाकात के जरिए अपनी सांगठनिक पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।