पंजाब, भारत। पंजाब राज्य की सत्ता से कांग्रेस का पत्ता कट कर आम आदमी पार्टी (AAP) बंपर जीत की ओर बढ़ रही है। अभी तक के विधानसभा चुनाव के रुझानों में AAP लगभग 90 सीटों पर बढ़त हासिल कर चुकी है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता, मंत्री काफी खुश है। इस बीच आप पार्टी के CM उम्मीदवार भगवंत मान के घर के बाहर हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे, जिन्हें भगवंत मान ने संबोधित किया।
इस दौरान भगवंत मान ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि, ''हमें बदनाम करने की कोशिश की गई, लेकिन जनता इनकी बातों में नहीं आई। अब इन्हें पूरे पंजाब के लोगों की इज्जत करनी होगी। पंजाबियों की बहुत बेइज्जती कर ली, अब आगे ये कुछ नहीं होगा। पहले साहब दफ्तरों में मिलते नहीं थे, कहा जाता था कि साहब बुधवार आएंगे, फिर वीरवार आएंगे... लेकिन अब किसी को उन अधिकारियों के पास जाने की जरूरत नहीं, क्योंकि वो अधिकारी खुद आपके पास आएंगे, क्योंकि वो लोगों की सेवा के लिए आए हैं। एकजुट होकर जैसे आप लोगों ने वोट किया है, वैसे ही मिलकर हमें पंजाब की सरकार को चलाना है।''
पंजाब के पौने तीन करोड़ पंजाबियों की इज़्ज़त करनी पड़ेगी :
पंजाब में AAP के CM उम्मीदवार भगवंत मान ने संगरूर में कहा- विरोधी पार्टियों के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और मुझपर निजी टिप्पणी की गई, ग़लत शब्दों का इस्तेमाल किया। उनकी शब्दावली उन्हें मुबारक हो। उन्हें माफ कर दीजिए, लेकिन आगे से सबको पंजाब के पौने तीन करोड़ पंजाबियों की इज़्ज़त करनी पड़ेगी।
हमें मिलकर पंजाब चलाना है, पहले पंजाब बड़े-बड़े दरवाजे वालों घरों से चलता था परन्तु आज के बाद पंजाब गांवों से चलेगा, वार्डों से चलेगा, शहरों से चलेगा।पंजाब में AAP के CM उम्मीदवार भगवंत मान
चन्नी साहब दोनों सीटों पर हार गए :
इस दौरान भगवंत मान ने आगे यह भी बताया कि, ''बड़े बादल हार गए, सुखबीर बादल जलालाबाद से हार गए। कैप्टन साहब पटियाला से हार गए। सिद्धू और मजीठिया दोनों हार रहे हैं। चन्नी साहब दोनों सीटों पर हार गए।''
पहला फैसला होगा कि, पंजाब के किसी भी सरकारी दफ्तर में मुख्यमंत्री की फोटो नहीं लगेगी, बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो लगाई जाएगी।
सबसे पहले बेरोजगारी को लेकर फैसले लिए जाएंगे, पहले दिन हरे रंग का पेन बेरोजगारी दूर करने को लेकर चलेगा
आज युवाओं की लंबी भीड़ मेरे पीछे चल रही थी, लेकिन मुझे ये देखकर खुशी नहीं हुई, क्योंकि ये सभी लोग बेरोजगार हैं, इन्हें सरकारों ने रोजगार नहीं दिया।
आज यूक्रेन में भारतीय छात्र क्यों फंसे हैं, क्योंकि यहां करोड़ों रुपये देने पड़ते हैं। हम अपने बच्चों को यहीं पढ़ाने की व्यवस्था करेंगे। आपने अपनी जिम्मेदारी निभी दी, अब जिम्मेदारी निभाने की बारी मेरी है।
मुझ पर आप लोग यकीन रखें, आप लोगों को एक ही महीने में फर्क नजर आने लगेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।