बसवराज बोम्मई होंगे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, बुधवार को लेंगे शपथ Social Media
पॉलिटिक्स

बसवराज बोम्मई होंगे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, बुधवार को लेंगे शपथ

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान ने मंंगलवार को यहां आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक में श्री बसवराज बोम्मई को कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री घोषित किया।

Author : News Agency

बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान ने मंंगलवार को यहां आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक में श्री बसवराज बोम्मई को कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री घोषित किया। श्री प्रधान ने कहा, ''वरिष्ठ नेता एवं हमारे कप्तान बीएस येदियुरप्पा जी द्वारा प्रस्तावित और श्री गोविंद करजो जी, श्री अशोक जी, श्री केएस ईश्वरप्पा जी द्वारा समर्थित श्री बसवराज बोम्मई जी हमारे नवनिर्वाचित विधायक दल के नेता और नये मुख्यमंत्री होंगे।"

श्री बोम्मई बुधवार सुबह 10 बजे राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। श्री प्रधान के श्री बोम्मई के नाम की घोषणा करने से पहले, निवर्तमान मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने विधायक दल के नेता और राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा, ''आने वाले दिनों में, विधायक दल के नेता, दूसरे शब्दों में, मैं अगले मुख्यमंत्री के रूप में बसवराज बोम्मई के नाम का प्रस्ताव करता हूं और मैं आपसे उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करने का अनुरोध करता हूं।"

बैठक के बाद श्री येदियुरप्पा ने संवाददाताओं को बताया कि श्री बोम्मई का नाम विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्तावित किया गया। उन्होंने कहा, ''केवल बसवराज बोम्मई का नाम प्रस्तावित किया गया था और यह केवल भाजपा में ही संभव है। हमने यह काम बहुत सफल तरीके से किया है। मैं केंद्रीय नेताओं और श्री धर्मेंद्र प्रधान को बैठक को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए धन्यवाद देता हूं।"

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य का सौभाग्य है कि श्री बोम्मई इसके मुख्यमंत्री बन रहे हैं। उनके पिता एस.आर. बोम्मई भी राज्य के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी उनके नेतृत्व में आगे बढ़ेगी और अगले विधानसभा चुनाव में 130 से 135 सीटें जीतेगी। श्री येदियुरप्पा के कल इस्तीफा देने के बाद से ही श्री बोम्मई का नाम मुख्यमंत्री पद की दावेदारी में सबसे आगे चल रहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT