ताजमहल विवाद के संदर्भ में असदुद्दीन ओवैसी भाजपा पर भड़के Social Media
पॉलिटिक्स

ताजमहल विवाद के संदर्भ में असदुद्दीन ओवैसी भाजपा पर भड़के

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का ताजमहल विवाद के संदर्भ में बयान समाने आया है, जिसमें उन्‍होंने PM मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है।

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। इस बीच अब उनका ताजमहल विवाद के संदर्भ में बयान समाने आया है, जिसमें उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है।

ताजमहल के नीचे पीएम की डिग्री की तलाश कर रहे :

दरअसल, महाराष्ट्र के भिवंडी में बीते दिन शनिवार को एक रैली को संबोधित करते वक्‍त ताजमहल विवाद के संदर्भ में बयान दिया था और इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, ''वे ताजमहल के नीचे पीएम की डिग्री की तलाश कर रहे हैं।''

इतना ही नहीं, असदुद्दीन ओवैसी भाजपा पर भी भड़के और कहा- आगरा में ताजमहल में 22 बंद कमरों के पीछे "सच्चाई का पता लगाने" के लिए एक भाजपा नेता द्वारा याचिका दायर की गई थी। याचिका में दावा किया गया है कि यहां वास्तव में एक पुराना शिव मंदिर है।

भाजपा इस बारे में बात करती रहती है कि मुगल भारत के बाहर से आए है लेकिन दुनिया के विभिन्न हिस्सों से कई अन्य समुदायों के लोग भी भारत आए थे, केवल द्रविड़ और आदिवासी ही भारत से हैं। भारत न मेरा है, न ठाकरे का, न मोदी-शाह का। अगर भारत किसी का है तो वह द्रविड़ और आदिवासी का है। भाजपा-आरएसएस मुगलों के बाद है। भारत का गठन अफ्रीका, ईरान, मध्य और पूर्वी एशिया से लोगों के पलायन के बाद हुआ था।
असदुद्दीन ओवैसी

ओवैसी का NCP पर कटाक्ष :

इसके अलावा ओवैसी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पर कटाक्ष करते हुए कहा- जो वर्तमान में कांग्रेस और शिवसेना के साथ गठबंधन में महाराष्ट्र में सत्ता में है। विधानसभा चुनाव में एनसीपी नेता ओवैसी को वोट देने के लिए कह रहे थे ताकि बीजेपी और शिवसेना को रोका जा सके। चुनाव के बाद एनसीपी ने शिवसेना से निकाह कर ली। मुझे नहीं पता कि तीनों दलों में से दुल्हन कौन है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT