उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए एक के बाद एक जिलों में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। गाजीपुर के जखनिया के बाद उन्होंने जंगीपुर में जनसभा को संबोधित किया।
माफियाओं के चंगुल से मुक्त करने का काम किया :
UP में गाजीपुर के जंगीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा- उत्तर प्रदेश में 6 चरणों के चुनाव हो चुके हैं। इन चुनावों में निश्चित हो चुका है कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश में फिर से एक बार 300 पार वाली भाजपा सरकार बनने जा रही है। भाजपा की सरकार ने उत्तर प्रदेश को माफियाओं के चंगुल से मुक्त करने का काम किया है। 2,000 करोड़ की भूमि को माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराकर उसमें गरीबों के लिए आवास बनाने का काम योगी जी की सरकार ने किया है। उत्तर प्रदेश में अपराधों में कमी लाने का काम भाजपा की सरकार में हुआ है।
उत्तर प्रदेश में पहले गरीबों के घर में बिजली नहीं आती थी। योगी जी की सरकार ने उत्तर प्रदेश में 18 से 24 घंटे तक बिजली पहुंचाने का काम किया है। गरीबों के घर में आज बिजली पहुंच रही है। ये परिवर्तन भाजपा की सरकार में आया है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
हम यूपी को देश का नंबर एक राज्य बनाएंगे :
आगे उन्होंने अपने संबोधन में अपनी पार्टी की सरकार की तारीफ करते हुए यह दावा भी किया है कि, ''भाजपा की सरकार गरीबों की, पिछड़ों की, दलितों की सरकार है। आजादी के बाद पहली बार गरीबों के कल्याण के काम मोदी सरकार में हुए हैं। गरीबों के कल्याण का काम करने वाली सरकार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश में चुनकर भेजिए, हम यूपी को देश का नंबर एक राज्य बनाएंगे।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।