गुरदासपुर। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी विरोधी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि अकाली दल-कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आपस में मिले हुये और 'आप' को हराने के लिए तीनों पार्टियां इकठ्ठी हो गई हैं।
श्री केजरीवाल ने गुरुवार को यहां लोगों से अपील की कि सभी पार्टियां हमारी ईमानदार राजनीति को हराने के लिए इकठ्ठी हुई है तो आप इनकी लूट और भ्रष्टाचार की राजनीति को हराने के लिए इकठ्ठे हो जाओ। इस बार हमें पंजाब को बचाने लिए वोट करना है। अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए वोट करना है। भ्रष्टाचार और माफिया खत्म करने के लिए वोट करना है।
उन्होंने आरोप लगाया कि तीनों पार्टियां मिलकर हमारे खिलाफ साजिशें रच रहीं हैं और किसी भी तरह पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से रोकना चाहती हैं। जिस तरह से ये लोग पिछले 70 सालों से पंजाब को लूट रहे हैं, उसी तरह आगे भी लूटना चाहते हैं। तीनों पार्टियों ने हमेशा आपसी समझौता कर सरकार बनाई और मिलकर पंजाब को लूटा। अब इन्हें डर है कि अगर पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई तो इनकी लूट का धंधा हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।
श्री केजरीवाल ने आसपास के आप उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया । उन्होंने फतेहगढ़ चूड़ियां विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलबीर सिंह पन्नू, डेरा बाबा नानक में गुरदीप रंधावा, गुरदासपुर में आप उम्मीदवार रमन बहल और दीनानगर में शमशेर सिंह के पक्ष में नुक्कड़ सभाएं कर प्रचार किया और लोगों से सभी 'आप' उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जीताकर भगवंत मान को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद पंजाब की शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था को ठीक करना है। हमारा उद्देश्य पंजाब की कृषि और किसानों की हालत ठीक करना है। बिजली पानी की समस्या दूर करनी है। हम नौजवानों को नशे के चंगुल से निकालकर अच्छी शिक्षा और रोजगार देना चाहते हैं। हम पंजाब से भ्रष्टाचार और माफिया खत्म करना चाहते हैं। वहीं कांग्रेस-अकाली और भाजपा का मकसद सिर्फ आम आदमी पार्टी को हराना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।