AIMIM Leader Asaduddin Owaisi Raj Express
पॉलिटिक्स

धमकी मिलने पर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मैं कोई मुर्गी का बच्चा नहीं'

AIMIM Leader Asaduddin Owaisi : असदुद्दीन ओवैसी का आरोप है कि, अंसारी के परिजनों से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें थ्रेट्स का सामना करना पड़ रहा है।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • पिछले दिनों मुख्तार अंसारी के परिवार से की थी मुलाकात।

  • BJP ने ओवैसी के आरोपों को बताया पॉलिटिकल ड्रामा।

AIMIM Leader Asaduddin Owaisi : दिल्ली। पिछले दिनों मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने उनके परिजनों से मुलाकात की थी। AIMIM नेता ओवैसी का आरोप है कि, अंसारी के परिजनों से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें थ्रेट्स का सामना करना पद रहा है। एक वीडियो शेयर करते हुए AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, 'मैं कोई मुर्गी का बच्चा नहीं हूं। मैं इतनी आसानी से नहीं जाऊंगा।' उनके इस बयान पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, 'वे पॉलिटिकल ड्रामा कर रहे हैं।'

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने चुनाव आयोग (ECI) से इस मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया है। एक वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें धमकी देने वालों को "बुरी ताकत" कहते हुए कहा कि, वह "इतनी आसानी से दूर जाने वाले नहीं हैं।" उन्होंने कहा कि, 'मैं कोई मुर्गी का बच्चा नहीं हूं। मैं इतनी आसानी से कहीं नहीं जाऊंगा। मैं अपनी पीठ नहीं मोड़ूंगा, भले ही आपके पिता भी आ जाएं, मैं उनसे भी लड़ूंगा।

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि, "देश में जो माहौल बना है, वह उन्हें (धमकी भरे पोस्ट) ऐसी बातें कहने की ताकत दे रहा है। हम तब तक जीवित रहेंगे जब तक किस्मत में लिखा है और कोई भी यहां हमेशा के लिए रहने वाला नहीं है। वे जो खुलेआम ऐसी धमकियां दे रहे हैं...हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग उस पर नजर रखेगा।"

इस पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'हर कोई एआईएमआईएम अध्यक्ष से 'डरता' है और धमकी का आरोप केवल एक 'राजनीतिक नाटक' है।'

बता दें कि, गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। मुख्तार अंसारी के परिजनों ने जेल में स्लो पॉइजन दिए जाने का आरोप लगाया था। इस मामले में उत्तरप्रदेश सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT