Parliament Winter Session 2021: संसद का 25 दिवसीय शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) की आज 29 नवंबर से शुरूआत हो गई है। इस बीच आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन किसानों के तीनों विवादित कृषि कानूनों की वापसी से संबंधित कृषि विधि निरसन विधेयक 2021 को लोकसभा में पेश किया गया।
हंगामे के बीच लोकसभा से पास हुआ बिल :
लोकसभा में जब तीनों विवादित कृषि कानूनों की वापसी से संबंधित विधेयक कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जब लोकसभा में सदल की पटल रखा, तो कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने कानून वापसी पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया, लेकिन हंगामें के बीच यह विधेयक लोकसभा से पास हो गया। हैरानी की बात तो यह है कि, लोकसभा ने तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी कृषि विधि निरसन विधेयक 2021 को बिना चर्चा के ही मंजूरी दी।
सदन को दोपहर दो बजे तक स्थगित :
तो वहीं, लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस विधेयक पर सदन में चर्चा की मांग की है। हालांकि, विपक्ष के हंगामे को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने यह बात भी कही कि, आप चर्चा चाहते हैं तो हम वो करवाने को तैयार हैं, लेकिन विपक्ष ने नारेबाजी जारी रखी। इसके बाद लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच व कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 के पास होने के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
कृषि कानून वापस हो चुके हैं, लेकिन अब MSP और किसानों की समस्याओं पर चर्चा होनी चाहिए। हम 4 दिसंबर को एक बैठक करेंगे और उस पर आंदोलन की दिशा तय की जाएगी। तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।संयुक्त किसान मोर्चा के लीडर राकेश टिकैत
बता दें कि, आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विंटर सेशन शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित किया था। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।