राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना वायरस की महामारी का कहर थमने का नहीं ले रहा है, इसी के चलते अब सरकार ने देश की जनता इस वायरस के खतरे से बचने के लिए बहुत से नियम बता दिए हैं और लोग इसका पालन भी कर रहे हैं। हालांकि, अभी देश में लॉकडाउन 5.0 के तहत आनलॉक 1 किया गया है, जिसमें चरणबद्ध तरीके से छूट दी जा रही है और स्थगित कार्य भी अब शुरू हो रहे हैं, स्थिति सामान्य की ओर लौट रही है, इसी के चलते आज चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 18 सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
कब होंगे चुनाव :
दरअसल, राज्यसभा की खाली पड़ी लंबित सीटों के चुनाव को लेकर आज देश अनलॉक के होते ही चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि, राज्यसभा की 18 सीटों पर इस महीने की 19 तारीख यानी 19 जून को चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि, मुख्य सचिवों को एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने के लिए कहा गया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके की चुनाव कराने की व्यवस्था करते समय कोरोना रोकथाम के तमाम तरीकों का पालन हो।
किस राज्य में कितनी राज्यसभा सीटों पर होंगे चुनाव :
गुजरात की चार सीटें
मध्य प्रदेश की तीन सीटें
राजस्थान की तीन सीट
मणिपुर की एक सीट
मेघालय की एक सीट
आंध्र प्रदेश की चार सीट
झारखंड की दो सीट
19 जून को ही होंगी मतों की गणना :
चुनाव आयोग की जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सातों राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों पर होने के बाद मतों की गणना भी इसी दिन यानी 19 जून को ही शाम 5 बजे तक होंगी।
कोरोना के चलते टाल दिए थे चुनाव :
बता दें कि, देश के 7 राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों पर पहले 26 मार्च को चुनाव होना था, लेकिन कोरोना संकट के चलते ये चुनाव टाल दिए गए थे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।