वर्कप्लेस पर जरूर बनाने चाहिए दोस्त।
करियर को बढ़ावा देने के लिए जरूरी हैं दोस्त।
हौंसला बढ़ाते हैं दोस्त।
स्ट्रेस लेवल कम करते हैं।
राज एक्सप्रेस। परिवार और दोस्तों के बाद घर से बाहर मानव अस्तित्व के लिए अपनेपन की भावना जरूरी होती है। खासतौर से अगर आप जॉब करते हैं, तो यह बहुत जरूरी है कि आप अच्छे दाेस्त बनाएं। जिस तरह स्कूल कॉलेज में सभी को इमोशनल सपोर्ट की जरूरत पड़ती है, उसी तरह वर्कप्लेस पर भी दोस्त बनाने की जरूरत पड़ती है। इससे न केवल आपकी प्रोडक्टिविटी में सुधार होता है, बल्कि आपका मनोबल भी बढ़ता है। इसके अलावा अगर दोस्त अच्छे हों, तो काम करना थोड़ा और मजेदार बन जाता है। वैसे हर दोस्ती की तरह वर्कप्लेस पर दोस्ती के कई सकारात्मक पहलू हैं। अगर आपने हाल ही में ऑफिस जॉइन किया है, तो आपको भी दोस्त जरूर बनाने चाहिए, क्योंकि ये आपके कई मौकों पर बहुत काम आते हैं। यहां बताया गया है कि वर्कप्लेस की दोस्ती कितनी अच्छी होती है और यहां दोस्त बनाना क्यों जरूरी है।
व्यक्ति दिन के 8-10 घंटे ऑफिस में कई सारे कामों के बीच बिताता है। इस दौरान उसे कई तरह की सिच्युएशन फेस करनी पड़ती हैं। परिवार के लोग उसकी कंडीशन नहीं समझ सकते। ऐसे में ऑफिस का कोई दोस्त, जो आपकी टेंशन से वाकिफ है, वह आपकी मदद कर सकता है। मुश्किल घड़ी में वर्कप्लेस पर दोस्तों के सुझाव और गाइडेंस लाइफ सेवर का काम करती हैं।
ऑफिस में कुछ लोग अलग-थलग रहते हैं। दूसरों से मेल-जोल न रखना आपकी उत्पादकता और स्वास्थ्य में बाधा पैदा कर सकता है। लेकिन वर्कप्लेस पर आपके कई दोस्त हैं, तो आप मौज मस्ती और मोटिवेशन के साथ अपना टारगेट पूरा कर सकते हैं।
वर्कप्लेस पर अच्छे दोस्त चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से निपटने में आपकी मदद कर सकते हैं। ऑफिस में दोस्तों के बीच बातचीत का परिणाम होता है, कि आपको मुश्किल स्थितियों का भी समाधान नजर आ जाता है। फिर भले ही आपको कस्टमर से मिलना हो या बॉस का सामना करना हो, आप पहले से तैयार रहते हैं।
ऑफिस में दोस्त होने से ऑर्गेनाइजेशन के प्रति आपकी अपनेपन की भावना कई गुना बढ़ जाती है। कई स्टडीज से पता चलता है कि काम पर दोस्तों के साथ लोग ऑर्गेनाइजेशन गोल्स के प्रति 27% बेहतर तालमेल बिठा सकते हैं। इससे उन्हें अपने काम में संतुष्टि मिलती है।
काम के बीच शॉर्ट वॉक, कॉफी ब्रेक और दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने से स्ट्रेस लेवल में कमी आती है। वर्कप्लेस पर अगर कोई भरोसेमंद दोस्त है, तो हम हर बात उसके साथ खुलकर शेयर कर पाते हैं, जिससे मन हल्का हो जाता है।
ऑफिसों में काम का प्रेशर बहुत ज्यादा होता है। इससे न केवल मानसिक बल्कि शारीरिक तनाव भी बढ़ता है। अगर आपका कोई अच्छा दोस्त है, तो काम मैनेज करने में आप उसकी मदद ले सकते हैं। दोस्त की जरा सी मदद आपके करियर में बड़ा बदलाव ला सकती है।
वर्क प्लेस पर दोस्त होने से आपका मूड हमेशा फ्रेश रहता है। अगर आप बॉस या सीनियर की किसी बात से नाराज हैं और मूड खराब है, तो एक दोस्त ही है, जो इस बात से आपका ध्यान हटाकर आपके लिए कंफर्टेबल माहौल तैयार करते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।