Happy Teddy Day : आज Valentine’s Week का चौथा दिन मतलब Teddy Day है। यह 10 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। आज के दिन एक दूसरे को गिफ्ट में टेडी बियर दे कर मनाते हैं। टेडी बियर को भी गिफ्ट के तौर पर काफी पसंद किया जाता है। आजकल तो टेडी के साथ प्यार भरे थॉट भी लिखे आते हैं। खासतौर पर लड़किया टेडी बियर ज्यादा पसंद करती है फ़िफ़्ट में टेडी बियर पाकर उनके फेस पर प्यारी सी मुस्कान आ जाती है। आज के दिन जरूरी नहीं की प्रेमी जोड़े ही गिफ्ट में टेडी बियर देकर सेलिब्रेट करे। यदि आपका कोई दोस्त आपसे रूठा है तो आप उसे गिफ्ट में टेडी बियर देकर मना सकते हैं।
टेडी बियर ही क्यों:
आप लोग सोच रहे होंगे की आज के दिन टेडी बियर ही गिफ्ट में क्यों दिया जाता है ? क्योकि टेडी बियर एक सोफ्ट (कोमल) टॉय गिफ्ट होता है और रिश्ते भी बहुत कोमल होते हैं इसलिए कोमल से रिश्ते को बनाये रखने के लिए कोमल सा टेडी बियर गिफ्ट में दिया जाता है। मार्केट में इन दिनों कई कैटेगरी के टेडी बियर मौजूद होते हैं, कहीं कपल वाले तो कही लाल कलर के। इस दिन गिफ्ट में टेडी बियर देने की खास बात ये भी है कि Valentine’s Week के हर दिन के गिफ्ट्स में सिर्फ एक ये ही ऐसा गिफ्ट है जिसे हमेशा के लिए संभाल कर रखा जा सकता है।
किस कलर का टेडी किसके लिए:
टेडी बहुत से कलर के होते है। क्या आपको पता है, प्रत्येक कलर के टेडी बियर का अलग-अलग मतलब होता है।
नीले रंग के टेडी बियर का मतलब होता है कि आपका प्यार बहुत गहरा है।
ग्रीन कलर का टेडी बियर का मतलब होता है कि जिन्हे आप दे रहे हैं, आपको उनका इंतजार था।
लाल रंग के टेडी बियर का मतलब होता है कि आपका प्यार हवाओं में घुला हुआ है।
सफेद रंग का टेडी बियर का मतलब होता है कि लवर पहले से ही बुक है।
ऑरेंज कलर का टेडी बियर इस बात का संकेत होता है कि, आप उन्हें प्रपोज करने वाले हैं।
काले रंग के टेडी बियर को प्यार रिजेक्ट करने के प्रतीक के तौर पर माना जाता है।
Teddy Day पर स्पेशल शायरी :
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है, इस में प्यार का खज़ाना भी है, इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना और आज तो मांगने का बहाना भी है।
Teddy teddy पास तो आओ, उनको भी अपने साथ तो ले आओ.. बैठे है हम तनहा कब से उनको हमारी याद दिलाओ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।