हाइलाइट्स :
Rose Day पर किस कलर के Rose से करें नए रिश्ते की शुरुआत
अगर अभी तक आपने अपने दिल की बात नहीं कही तो Propose Day पर कह दें
इस Chocolate Day पर हर रिश्ते में भर दें Chocolate की मिठास
इस Teddy Day पर जाने आपके रिश्ते के लिए बना है कौन सा Teddy
आपने भी इस Promise Day पर अपने किसी खास को Promise किया
Hug Day पर अपने खास दोस्तों को जादू झप्पी देना ना भूले
Kiss Day पर एक छोटी सी Kiss से बनाये अपने रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत
राज एक्सप्रेस। कल से Valantines वीक शुरू हो चुका है। कहते है इस सप्ताह में दो प्यार करने वाले एक दूसरे को इन दिनों के हिसाब से गिफ्ट देकर अपने प्यार के करीब आते हैं। इस पूरे वीक (7 से 14) में हर दिन कोई सा दिन होता है जिससे दो प्यार करने वाले अपने प्यार का इजहार करते हैं। वहीं, इसी वीक के चलते ट्वीटर पर #ProposeDay ट्रेंड करता नजर आया। यह वीक दुकानदारों के लिए बड़ा ही फायदेमंद साबित होता है। क्योंकि, इन दिनों उनकी अच्छी खासी बिक्री होती है।
क्या होता है हर दिन:
कहते हैं, लाल गुलाब देकर प्यार का इजहार किया जाता है। क्योंकि उसे सिम्बॉल ऑफ़ लव कहा जाता है। इसके साथ ही अपने प्यार का इजहार करने के लिए Chocolate, Teddy जैसे गिफ्ट देकर अपना प्यार जताते हैं। एक दूसरे को गले लगाकर जिंदगी भर साथ रहने का प्रॉमिस करते है।
Valantines Weak :
7th Feb - Rose Day
8th Feb - Propose Day
9th Feb - Chocolate Day
10th Feb - Teddy Day
11th Feb - Promise Day
12th Feb - Hug Day
13th Feb - Kiss Day
14th Feb - Valantines Day
Valentine's Week वीक शुरू होता है Rose Day के साथ। पहला दिन Rose Day हर साल 7 फरवरी को मनाया जाता है। अगर आपका कोई दोस्त या जिसे आप प्यार करते हो वो रूठा हो तो उन्हें मानाने के लिए Rose Day से बेहतर दिन और कोई हो ही नहीं सकता है। आप बस एक गुलाब देकर एक छोटी सी मुस्कराहट के साथ किसी को भी sorry बोल सकते हैं। Rose Day के दिन सब एक दूसरे को गुलाब देकर अपना प्यार जताते हैं। वैसे तो प्यार किसी तोहफे या गुलाब का मोहताज नहीं होता, लेकिन गुलाब एक जरिया होता है अपने ज़ज्बात और प्यार को शेयर करने का। रोज-डे के दिन लोगों में फूलो के प्रति एक अलग ही पागलपन नज़र आता है।
किस का प्रतीक:
अब हम आपको बताते हैं कौनसा गुलाब किसका प्रतीक होता है और आप किस रिश्ते में कौन सा गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
लाल गुलाब – प्यार का प्रतीक
पीला गुलाब – दोस्ती का प्रतीक
संतरी गुलाब – विवाहित जीवन में उत्साह एवं जूनून का प्रतीक
गुलाबी गुलाब – प्रशंसा एवं सहानुभूति का प्रतीक
सफ़ेद गुलाब – शान्ति एवं माफ़ी का प्रतीक
काला गुलाब – दुश्मनी का प्रतीक
आज Valentine's Week का दूसरा दिन मतलब Propose Day है। यह हर साल 8 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। आज का दिन उन लोगों के लिए खास तौर पर बनाया गया है जो लोग अपने दिल की बात अपने प्यार से नहीं कह पाते हैं। यह दिन सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका के लिए नहीं होता। हम यह कह सकते हैं कि आज के दिन कोई भी अपने प्यार का इजहार कर सकता है, चाहे वो बेटी-बेटा अपने माता-पिता से या छात्र-छात्रा का शिक्षक के प्रति सम्मानपूर्वक प्रेम हो।
कैसे मनाते हैं आज का दिन:
आज के दिन कोई भी प्यार करने वाला वह जिससे प्यार करता है उससे अपने प्यार का इजहार करता है। वह रोज़, गिफ्ट्स आइट्मस, कार्ड्स आदि के सहारे भी अपनी फीलिंग शेयर कर सकता है। आज के दिन युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिलता है। अगर आपने भी अभी तक अपने दिल में बहुत से राज छुपा कर रखे हैं या किसी को अपने दिल की बात नहीं कही या कह पा रहे हैं तो उन्हें अब और देर किए बगैर आज ही कह दीजिये। हो सकता है उनके दिल में भी आप हों और आपकी बात बन जाए। अब किसी भी गिफ्ट के सहारा लेकर दिल की बात कह सकते हैं।
Propose Day के लिए खास गिफ्ट:
गुलाब (Rose):
Propose Day के दिन गुलाब को खास गिफ्ट माना जाता है। क्योंकि, गुलाब (Rose) को 'सिम्बॉल ऑफ़ लव' कहा जाता है और इसी के साथ लव रिलेशन की शुरुआत मानी जाती है। फूल किसे पसंद नहीं होते, इन्हीं कोमल फूलों के साथ लोग अपने कोमल से रिश्ते की शुरूआत की इजाजत मागंते हैं।
अंगूठी (Ring):
Propose Day के दिन अंगूठी को भी एक खास गिफ्ट माना जाता है। क्योंकि, लवर्स एक दूसरे को शादी के बंधन में बांधने के लिए अंगूठी का सहारा लेकर ही प्रपोज करते हैं। भारत की संस्कृति में शादी का बंधन सभी बंधनो से बड़ा माना जाता है।
किसी भी रिश्ते की शुरुआत मुँह मीठा करा कर ही की जाती है। आप सभी ने वो कहावत तो सुनी ही होगी की "चलो कुछ अच्छा करने से पहले कुछ मीठा हो जाये"। इसलिए ही प्रपोज डे के ठीक अगले दिन Chocolate Day हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता है। हम इस दिन के लिए ऐसा भी कह सकते है जब प्रपोज़ डे के बाद दो लोग एक दूसरे के प्यार को एक्सेप्ट कर लेते हैं तो वह अपनी ख़ुशी एक दूसरे को Chocolates द्वारा मीठा खिला कर जताते हैं। वैसे तो कहा जाता है कि चॉकलेट्स बच्चे खाते हैं, लेकिन इस दिन बड़े भी बच्चे बन जाते है। हर साल Chocolate Day के दिन पूरी दुनिया में चॉकलेट की जितनी बिक्री होती है उतनी पूरे साल भर में नहीं होती। आज के दिन मार्केट में अलग-अलग तरह की chocolates मिलती हैं, कहीं दिल के आकर की तो कही टेडी के आकार की।
क्यों देते हैं चॉकलेट :
इस दिन प्यार करने वाले एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट में देते हैं जो उनके रिश्ते की सारी कड़वाहट मीठा कर रिश्ते में मिठास और मजबूती प्रदान करता है। चॉकलेट मिठास से भरा हुआ गिफ्ट होता है जो, उनके रिश्तों में भी मिठास भर देता है। यदि आपके भी कोई दोस्त आपसे रूठा है या आपके भी किसी रिश्ते में किसी तरह की चिंता, दुःख, गलतफहमी या कोई भी खटास हो तो आप भी इस Chocolate Day पर उन्हें Chocolate देकर अपने रिश्तों की खटास को मिटा कर मिठास से भर दें।
चॉकलेट खाने के फायदे:
चॉकलेट स्वास्थ्य के लिए अच्छी चीज होती है, परन्तु हफ्ते में दो से तीन बार ही खाना सही होता है।
हम चॉकलेट को ऑक्सीकरण रोधी का पावरहाउस कह सकते हैं जो वसा के उपचय के बहार आ रहे मुक्त रेडिकल्स को बेअसर करने में मदद करता है|
एक मजेदार बात यह भी है कि चॉकलेट के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं हैं। इसीलिए आप बिना सोचे इसे गिफ्ट के तौर पर यूज कर सकते हैं।
Valentine’s Week का चौथा दिन मतलब Teddy Day है। यह 10 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। आज के दिन एक दूसरे को गिफ्ट में टेडी बियर दे कर मनाते हैं। टेडी बियर को भी गिफ्ट के तौर पर काफी पसंद किया जाता है। खासतौर पर लड़कियां टेडी बियर ज्यादा पसंद करती हैं गिफ्ट में टेडी बियर पाकर उनके फेस पर प्यारी सी मुस्कान आ जाती है। आज के दिन जरूरी नहीं कि प्रेमी जोड़े ही गिफ्ट में टेडी बियर देकर सेलिब्रेट करें। यदि आपका कोई दोस्त आपसे रूठा है तो आप उसे भी गिफ्ट में टेडी बियर देकर माना सकते हैं।
टेडी बियर ही क्यों:
आप लोग सोच रहे होंगे की आज के दिन टेडी बियर ही गिफ्ट में क्यों दिया जाता है? क्योंकि टेडी बियर एक सोफ्ट(कोमल) टॉय गिफ्ट होता है और रिश्ते भी बहुत कोमल होते हैं इसलिए कोमल से रिश्ते को बनाये रखने के लिए टेडी बियर गिफ्ट में दिया जाता है। मार्केट में इन दिनों कई कैटेगरी के टेडी बियर मौजूद होते हैं कहीं कपल वाले तो कहीं लाल कलर के। इस दिन गिफ्ट में टेडी बियर देने की खास बात ये भी है कि Valentine’s Week के हर दिन के गिफ्ट्स में सिर्फ एक ये ही ऐसा गिफ्ट है जिसे हमेशा के लिए संभाल कर रखा जा सकता है।
किस कलर का टेडी किसके लिए :
टेडी बहुत से कलर के होते है। क्या आपको पता है, प्रत्येक कलर के टेडी बियर का अलग-अलग मतलब होता है।
नीले रंग के टेडी बियर का मतलब होता है कि, आपका प्यार बहुत गहरा है।
ग्रीन कलर का टेडी बियर का मतलब होता है कि, जिन्हें आप दे रहे हैं आपको उनका इंतजार था।
लाल रंग के टेडी बियर का मतलब होता है कि आपका प्यार हवाओं में घुला हुआ है।
सफेद रंग का टेडी बियर का मतलब होता है कि लवर पहले से ही बुक है।
ऑरेंज कलर का टेडी बियर इस बात का संकेत होता है कि आप उन्हें प्रपोज करने वाले हैं।
काले रंग के टेडी बियर को प्यार रिजेक्ट करने के प्रतीक के तौर पर माना जाता है।
Valentine’s Week का पांचवा दिन Promise Day है। यह हर साल 11 फरवरी को ही सेलिब्रेट किया जाता है। हिंदी भाषा में समझे तो Promise का मतलब होता है, "वादा" वैसे तो दो लोगों को एक दूसरे से कोई Promise करने के लिए किसी विशेष दिन की जरूरत नहीं होती है। कहा जाता है कि, इस दिन किए गए प्रॉमिस से रिलेशन और ज्यादा स्ट्रांग होता है। कई लोग ऐसे भी होते है जो अपने पार्टनर से Promise करना तो चाहते हैं, लेकिन उसके लिए किसी विशेष दिन की तलाश में रहते हैं। आज का दिन विशेष तौर पर ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है।
कैसा Promise :
Promise Day के दिन लोग एक दूसरे को Promise करके मनाते हैं। जरूरी नहीं है कि, आज के दिन Lovers ही एक दूसरे को Promise करें। इनके अलावा भी पति-पत्नी आपस में, बच्चे अपने माता-पिता से, भाई-बहन आपस में या आप अपने दोस्त को भी Promise कर सकते हो। हम ऐसा कह सकते हैं कि, आज के दिन किये Promise का मतलब आम दिनों के मुकाबले ज्यादा होता है। अगर आपको भी आपका वेलेटाइन मिल गया है और आप अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हैं, तो उन्हें इस Promise Day पर एक Promise जरूर करें।
Valentine’s Week का छटवां दिन Hug Day होता है। यह हर साल 12 फरवरी को ही सेलिब्रेट किया जाता है। Hug Day बोले तो जादू की झप्पी देने का दिन। आप सभी ने 'मुन्ना भाई MBBS' फिल्म तो देखी ही होगी। उसमे मुरलीप्रसाद (संजय दत्त) कितनी आसानी से एक प्यारी सी जादू की झप्पी देकर किसी को भी अपना बना लेता है। यह दिन इसलिए भी स्पेशल होता है क्योंकि Hug करके हम हर दिन प्यार नहीं जता सकते हैं और आज के दिन हम इस तरह से अपना प्यार जता सकते हैं। कई बार प्यार को हम शब्दों में बयां नहीं कर पाते हैं। इसलिए हम एक दूसरे को Hug करते हैं।
क्या है यह जादू की झप्पी (Hug):
जिस तरह से माँ एक छोटे बच्चे को Hug करके बच्चे को अपने को उसके पास होने का एहसास दिलाती है। उसी तरह आज के दिन दो प्यार करने वाले भी एक दूसरे को Hug करके उनके पास होने का एहसास दिलाते हैं। यह एहसास सिर्फ शरीर से पास होने का नहीं होता इसका मतलब दिलों के करीब होने से होता है। आज के दिन सिर्फ दो प्रेमी ही Hug करके अपना प्यार नहीं जताते बल्कि कोई भी माँ-अपने बच्चों, दो बहनें या दोस्त भी एक दूसरे को Hug करके उनको उनके करीब होने का एहसास दिला सकते हैं।
Valentine’s Week का सातवां दिन Kiss Day होता है। यह हर साल 13 फरवरी को एक दूसरे को kiss करके सेलिब्रेट किया जाता है। Kiss भी एक जरिया है अपने प्यार को व्यक्त करने का। आप कभी अपने आप से एक प्रश्न पूछना कि, जब भी आप किसी छोटे बच्चे को देखते हैं और आपको उस पर प्यार आता है, तो आपका मन उसे Kiss करने को कहता है या नहीं...?? बिलकुल उसी तरह जब आप किसी से प्यार करते है तो आपको उसमें एक बच्चे की छवी दिखाई देती है और आपका मन उन्हें Kiss करने को कहता है।
कैसे सेलिब्रेट कर सकते हैं Kiss Day :
हम यह कह सकते है कि, Kiss Day के दिन एक दूसरे को Kiss करके सेलिब्रेट किया जाता है। लेकिन Kiss को लेकर सबका अलग-अलग नजरिया होता है कोई इसे अच्छा मानता है, तो कोई बुरा। हर दिन की तरह यह दिन भी सिर्फ Lovers के लिए नहीं होता है। एक माँ अपने बच्चे को Kiss करके अपना प्यार जता कर इस दिन को सेलिब्रेट कर सकती है, एक पिता अपनी बेटी के माथे को चूम कर यह दिन सेलिब्रेट कर सकता है, दो दोस्त आपस में एक दूसरे को गाल पर Kiss करके यह दिन सेलिब्रेट कर सकते हैं और कुछ लोग अपनी पसंद को फ्लाइंग Kiss देकर भी यह दिन सेलिब्रेट कर सकते हैं।
Kiss करके प्यार जताने का भी अपना ही अलग अंदाज होता है। जो हर कोई नहीं समझ सकता। एक Kiss से रिश्तों में आये सारे गम और सारी शिकायतें दूर की जा सकती हैं। ऐसे में Lovers को इंतजार होता है कि Kiss Day पर अपने रिश्ते के सारे गिले शिकवे दूर करने का। क्योंकि प्रेम संबंध में एक किस के मायने काफी महत्वपूर्ण होते हैं। एक छोटी सी Kiss सही समय पर आपके रिश्ते को मजबूत बना सकती है।
Kiss करने के फायदे :
विशेषज्ञों का मानना है कि जो व्यक्ति हर दिन सुबह ऑफिस जाने से पहले अपने पार्टनर को Kiss करता है वो आम आदमी की तुलना में 5 साल ज्यादा जीता है।
Kiss करते समय इंसान अपनी अलग-अलग मासपेशियों का इस्तेमाल करता है जिससे इन मासपेशियों में रक्त संचार संतुलित बना रहता है। इससे आपके चेहरे पर झुर्रिया नहीं आती हैं।
Kiss करने से एड्रेनालाईन का विकास होता है। जिससे हृदय में अधिक रक्त पहुँचता है। इससे हृदय की गति स्थिर बनी रहती है और कोलेस्ट्रॉल कम होता है एवं इंसान हृदय की बीमारियों से बचा रहता है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।