क्‍यों नहीं टिक पाते रिश्‍ते Raj Express
रिलेशनशिप्स एंड सेक्शूऐलिटी

क्‍यों नहीं टिक पाते रिश्‍ते, सेलिब्रिटी मैचमेकर ने बताई इसकी वजह

रिलेशनशिप में आने के बाद रिश्‍ते कई वजहों से टिक नहीं पा रहे हैं। सेलिब्रिटी मैचमेकर ने यहां कुछ कारण बताए हैं, तो रिश्‍तों के असफल होने की मुख्‍य वजह हैं।

Deepti Gupta

हाइलाइट्स :

  1. रिश्‍तों में दूरियों की वजह कमेटिड होने का डर।

  2. संचार की कमी से हो रहा ब्रेकअप।

  3. पार्टनर से उम्‍मीदें तोड़ रही हैं रिश्‍ता।

  4. प्रयासों की कमी से नहीं टिकता रिश्‍ता।

राज एक्सप्रेस। रिलेशनशिप्‍स फेल क्‍यों हो रही हैं। यह एक ऐसा सवाल है, जो आजकल हर किसी के मन में है। देखा जाए, तो इसका कोई एक कारण नहीं है। कई वजहों से रिश्‍तों में दूरियां आने लगी हैं। यकीन करना असंभव है, लेकिन डेटिंग ऐप्स और कैज़ुअल डेटिंग के बढ़ते चलन के बावजूद रिश्‍ते सालों साल टिक नहीं पा रहे। वैसे हर कोई अपनी रिलेशनशिप को सफल बनाना चाहता है। लेकिन हेल्दी रिलेशनशिप यूं ही नहीं बनती। इसे बनने में समय और ऊर्जा लगती है। शुरुआत में सब कुछ अच्‍छा लगता है, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद, बहुत से कपल्‍स को स्पीड बम्प का सामना करना पड़ता है और ये बम्प पार्टनर को गलत दिशा में ले जा सकते हैं, जिससे ब्रेकअप या तलाक की नौबत आती है। सेलिब्रिटी मैचमेकर, सीमा तिपारिया के अनुसार, युवा आज इतने एजुकेटिड हैं, कि वह किसी की सुनना नहीं चाहते। इसके अलावा एक सफल रिश्ते के लिए धैर्य जरूरी है, लेकिन आज की जनरेशन में यह गुण दूर दूर तक दिखाई नहीं देता। अगर आप भी एक असफल रिश्‍ते से गुजर रहे हैं, तो यहां इसके पांच कारण बताए गए हैं।

कमेटिड होने का डर

दुनिया जितनी तेजी से भाग रही है, लोगों का खुद पर से भरोसा उठ गया है। वे किसी एक व्‍यक्ति के साथ कमिटेड होने से डरते हैं। आज के समय में लोगों के पास इतने विकल्‍प हैं कि उन्‍हें लांग टर्म रिलेशनशिप को बनाए रखना चैलेंजिंग लगता है।

संचार की कमी

टू वे कम्‍यूनिकेशन एक सफल रिश्‍ते के लिए बहुत जरूरी है। पर समस्या है कि आज के डिजिटल युग में टेक्‍स्‍ट मैसेज पर बातें होती हैं। आमने सामने होने वाली बातों का चलन लगभग खत्‍म हो गया है। लोग बात करने के लिए सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म को बेहतर मानते हैं, जिसे मिस कम्‍यूनिकेशन और मिस अंडरस्टैंडिंग बढ़ गईं हैं और रिश्‍ते दो साल से ज्‍यादा नहीं चल पाते।

अनुकूलता की कमी

एक कपल के बीच अनुकूलता की कमी असफल रिश्ते के लिए जिम्‍मेदार है। नए रिश्तों में प्रवेश करते समय अनुकूलता सबसे जरूरी होती है। इससे रिश्‍ते में फ्लेक्सिबिलिटी आती है। लेकिन जब कपल्‍स एक-दूसरे के अनुकूल नहीं होते, तो वे भी आसानी से रास्ते से ब्रेक ले लेते हैं।

बेवजह की उम्‍मीदें

सोशल मीडिया पर तस्‍वीरें पोस्‍ट करने का चलन काफी बढ़ गया है। लोग निजी जिन्‍दगी में भले ही दुखी हो और अपने रिश्‍ते को लेकर संघर्ष कर रहे हों, लेकिन तस्‍वीरों में वह एक खुशहाल रिश्‍ते की तस्वीर पेश करते हैं। लोग इन तस्‍वीरों को देख अपने पार्टनर से भी इसी तरह की उम्‍मीदें रखते हैं। जिससे रिश्‍ते में निराशा और असंतोष की भावना पैदा होने लगी है।

प्रयासाें की कमी

दो लोगों की कोशिशों से ही प्‍यार भरा रिश्‍ता सफल हो पाता है। लेकिन आज धैर्य और प्रयास के बिना ही लोग चंद मिनटों में अलग होने का फैसला कर रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि डेटिंग ऐप्स के जरिए नया पार्टनर ढूंढना बेहद आसान है। ऐसे में लोगों को अपने मौजूदा रिश्तों पर एफर्ट लगाने के बजाय मूव ऑन करना ज्‍यादा आसान लगने लगा है।

अगर आप एक सफल रिश्ता बनाना चाहते हैं, तो अपने व्‍यवहार में प्‍यार, धैर्य और माफ करने के गुण विकसित करने होंगे। अपने पार्टनर के प्रति अच्छा और दयालु बनें। एक खुशहाल और लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते को बढ़ावा देने के लिए प्यार और मूल्यों की मजबूत नींव बनाना बहुत जरूरी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT