शादी के कुछ सालों बाद रिश्ते में बोरियत आना स्वाभाविक है।
रिश्ते में बोरियत बनती है ब्रेकअप का कारण।
पार्टनर की लाइफ में दिलचस्पी न लेना रिश्ते में बोरियत का संकेत।
एक साथ समय बिताने से रिश्तों में आएगी फ्रेशनेस।
राज एक्सप्रेस। रिश्ते हमारे जीवन मे अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन एक समय बाद हर रिश्ते में बोरियत आ ही जाती है। शादीशुदा रिश्ता भी इससे अछूता नहीं है। शादी के शुरुआती साल तो एक दूसरे को समझने और रोमांस में गुजर जाते हैं, लेकिन कुछ सालों बाद हसबैंड वाइफ का रिश्ता ही बदल जाता है। बच्चों की देखभाल और घर ऑफिस के कामों में वह इतने डूब जाते हैं, कि उनका अपने पार्टनर में धीरे-धीरे इंटरेस्ट कम होने लगता है। जिससे कभी बेइंतहा प्यार करते थे, उनके साथ समय बिताना भी बोझिल और व्यर्थ लगने लगता है। कहने का मतलब है कि उनके रिश्ते में ऐसा कुछ नहीं रह जाता, जो उनकी मैरिड लाइफ को रोमांटिक बना दे। यहां उन चीजों के बारे में बताया गया है, जो आपके रिश्ते को बोरिंग बना रही हैं। साथ ही इस रिश्ते फिक्स करने के तरीके भी बताए गए हैं।
दो लोगों के बीच अट्रैक्शन कम हो जाना।
एक दूसरे को हल्के में लेना।
रिश्ते पर जरूरत से ज्यादा फोकस करना।
फिजिकल इंटीमेसी में एक राय न होना।
कपल्स के बीच भावनात्मक जुड़ाव की कमी।
कपल्स के बीच बढ़ती बहस।
बातचीत के दौरान उत्साहित महसूस न करना।
पार्टनर की लाइफ में कोई दिलचस्पी न होना
किसी और को डेट करना।
एक दूसरे को हर वक्त अवॉइड करना।
दोनों के बीच कोई फिजिकल इंटीमेसी न होना।
ऐसे मामलों में एक साथ बैठकर बात करना बेहतर समझा जाता है। एक-दूसरे के प्रति ईमानदार रहें और जिसमें जो कमियां नजर आती हैं, बिना झिझक बता दें। एक बार जब आप रिश्ते में बोरियतपन की इसकी जड़ तक पहुंच गए, तो मिलकर इससे निपटने के तरीके भी तलाश सकते हैं।
जब रिश्ते में उबाऊपन आ रहा हो, तो एक-दूसरे से थोड़ा ब्रेक लेना बहुत जरूरी हो जाता है। आप अपने दोस्तों के साथ छुट्टियों पर जाएं या जैसे भी संभव हो, एक हफ्ते के लिए अपने पार्टनर से अलग रहने की कोशिश करें। लेकिन हर दिन एक-दूसरे को कॉल करते रहें और अपनी रोमांटिक स्टोरीज शेयर करने में जरा भी कंजूसी न करें। जब आप वापस लौटेंगे, आप देखेंगे कि आप दोनों में एक दूसरे के प्रति एक अलग ही एक्साइटमेंट होगा।
यदि दूर रहना प्रॉब्लम का बेस्ट सॉल्यूशन नहीं लग रहा, तो कोई बात नहीं। आप एक साथ छुट्टियों पर चले जाएं। उन जगहों की लिस्ट बनाएं, जहां आप पिछले कई सालों से जाने की सोच रहे थे। पर ध्यान रखें कि इस हॉलीडे में आप अपने मोबाइल और लैपटॉप से दूर रहें। ताकि आप दोनों को एकदूसरे पर ध्यान देने का मौका मिल सके।
पुरानी यादों को याद करके अपने रिश्ते को फिर से जीने का मौका मिल जाता है। जिस रेस्तरां में आप अपनी पहली डेट के लिए गए थे, वहां एक टेबल बुक कर सकते हैं। यहां एक साथ फोटो क्लिक करके अपने पुराने रोमांटिक पलों की यादें ताजा करके रिश्ते में नयापन आ जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।