रोज डे से होती है वैलेंटाइन वीक की शुरूआत।
गुलाब प्रेम का प्रतीक होता है।
वैलेंटाइन डे पर प्रियजन को दें लिली, ऑर्किड जैसे फूल भी।
कार्नेशन फूल है गुलाब का बेस्ट अल्टरनेटिव।
Rose Day Special : फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है। वैलेंटाइन वीक भी आज से शुरू हो चुका है। आज से पूरे 7 दिन हर जगह गुलाब के फूलाें की बहार रहेगी। आज यानी वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे मनाया जाता है। इस दिन लोग गुलाब के जरिए अपने प्यार का इजहार करते हैं। बाकी दिनों में भी गुलाब का बहुत महत्व होता है। वास्तव में यह एक बहुत ही खूबसूरत फूल है। इसे प्यार और दोस्ती दोनों का ही रूप मानते हैं। लाल गुलाब को प्यार का उपहार समझा जाता है, इसी वजह से लोग रोज डे से लेकर वैलेंटाइन डे तक अपने करीबी, दोस्ताें या पार्टनर को गुलाब का उपहार जरूर देते हैं। पर क्या हो, अगर आपको गुलाब न मिल पाए। अक्सर, बढ़ती डिमांड के चलते वेंडर्स के पास गुलाब के फूलों की कमी हो जाती है और लाख ढूंढने के बाद भी नहीं मिल पाते। अगर आपके साथ हो, तो टेंशन ना लें। हम यहां आपको गुलाब के फूलों के कई ऐसे विकल्पों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें देकर भी आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
जब वैलेंटाइन डे की बात हो, तो लोग लाल रंग से ही अपने दोस्तों, प्रियजन से प्यार का इजहार करते हैं। अगर लास्ट मिनट पर आपको गुलाब का फूल नहीं मिल रहा, तो आप सूरजमुखी के फूलों का गुलदस्ता बनवाकर दे सकते हैं। बता दें कि ये पीले फूल न केवल आपकी आंखाें के लिए अच्छे हैं, बल्कि ये एक अलग तरह के स्नेह का प्रतीक हैं। यह फूल भावुकता और प्रेम से जुड़ा है। इनके जरिए भी आप अपने प्रियजन के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान ला सकते हैं।
वैलेंटाइन डे पर अपने किसी प्रियजन को देने के लिए ट्यूलिप गुलाब के सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है। यह सुन्दर फूल गहरे, सच्चे, निश्छल प्रेम का प्रतीक है। आप गुलाबी रंग का ट्यूलिप भी दे सकते हैं, क्योंकि इससे लगाव , सकारात्मकता और कमिटमेंट झलकता है। गुलाबी रंग का ट्यूलिप बताता है कि आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की राह पर हैं। तो देर ना करें, अपने प्रियजन के लिए ट्यूलिप का बुके बनवाएं और अपनी फीलिंग शेयर करें।
गुलाब का लाल रंग भले ही प्यार, प्रशंसा, समझ और करुणा जैसे गुणों को दर्शाता है, लेकिन लिली एक इंस्टेंट शो स्टॉपर हैं। वैलेंटाइन डे पर अपने प्रियजन को देने के लिए इससे ज्यादा खूबसूरत फूल आपको कहां मिलेगा। दिखने में भी कुछ-कुछ यह गुलाब की तरह ही लगता है। लिली का अर्थ प्रेम बौर पवित्रता से जुड़ा है। इसके बल्बनुमा फूल प्यार और प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं। गुलाब ना मिले, तो अपने प्रियजन को लिली देकर इंप्रेस कर सकते हैं।
कार्नेशन भी वैलेंटाइन डे पर गुलाब के फूल का बेस्ट अल्टरनेटिव है। इसमें गुलाबी, सफेद , लाल, पीले रंग मिल जाते हैं। गुलाबी कार्नेशन प्यार का प्रतीक है। यह एक ऐसा फूल है, जो गुलाब से भी ज्यादा एक अनूठी भावना व्यक्त करता है। इसकी खास बात है कि यह फूल तीन सप्ताह तक फ्रेश रह सकता है। बस इसे धूप में रखें , तो ये ताजा बना रहेगा।
एनीमोन भी एक अनोखा फूल है। अगर आप अपने प्रियजनों को गुलाब के अलावा किसी और चीज़ से सरप्राइज्ड करना चाहते हैं तो एनीमोन्स भी एक अच्छा विकल्प है। यह फूल सुरक्षा का प्रतीक है। इस उपहार के तौर पर देना एक इशारा है कि आप अपने प्रियजन के साथ रिलेशनशिप में कितना सेफ फील करते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।