प्री मैरिटल काउंसलिंग Syed Dabeer Hussain - RE
रिलेशनशिप्स एंड सेक्शूऐलिटी

शादी के पहले हर कपल को लेनी चाहिए प्री मैरिटल काउंसलिंग, कभी नहीं आएगी तलाक की नौबत

पिछले 8 महीनों में भोपाल की फैमिली कोर्ट में 62 प्रतिशत लव मैरिज वाले कपल्‍स ने तलाक की अर्जी दी है। एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसे मामलों से बचने के लिए प्री मैरिटल काउंसलिंग पर जाेर देना चाहिए।

Deepti Gupta

हाइलाइट्स :

पिछले 8 महीनों में 62 प्रतिशत लव मैरिज वाले कपल्‍स ने लगाई तलाक की अर्जी।

ऐसे मुद्दों से निपटने के लिए जरूरी है प्री मैरिटल काउंसलिंग।

यह कांसेप्ट रिश्‍तों को लंबे वक्‍त तक चलाने में मददगार।

कपल्‍स को मिलता है गहराई से एक दूसरे को जानने का मौका।

राज एक्सप्रेस। हाल ही में भोपाल की फैमिली कोर्ट ने जनवरी से सितंबर तक तलाक के 4,375 मामले दर्ज किए हैं। आपको जानकर हैरत होगी कि 62 फीसदी मामले ऐसे हैं, जिसमें कपल्‍स ने लंबे समय तक लव रिलेशन के बाद शादी की थी। इनमें से 20 प्रतिशत मामलों में, कपल्‍स लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे थे और अपने जीवनसाथी के व्‍यवहार और आदतों से अच्छी तरह वाकिफ होने के बावजूद, उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई।

अधिकारियों के मुताबिक आज लव मैरिज सिर्फ 6 महीने तक ही चल रही हैं। इनमें से अधिकतर शादियां झगड़ों, बहस और नाराजगी के साथ तीन महीने के अंदर ही खत्‍म हो जाती हैं। रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स के अनुसार, इन सब मामलों से निपटने का एक ही तरीका है प्री-मैरिटल काउंसलिंग। शादी जैसे रिश्‍तों को लंबे वक्त तक चलाने के लिए यह बहुत मददगार साबित होती है। तो आइए जानते हैं क्‍या होती है प्री मैरिटल काउंसलिंग और क्‍या हैं इसके फायदे।

प्री-मैरिटल काउंसलिंग क्या है

प्री मैरिटल काउंसलिंग एक कॉन्‍सेप्‍ट है, जो कपल्‍स को शादी के लिए मानसिक रूप से तैयार करने में मदद करता है। देखा जाए, तो यह उन संघर्षों और समस्याओं को दूर करने का तरीका है, जिनका सामना एक कपल को शादी के बाद हेल्‍दी रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए करना पड़ता है। इसमें विशेषज्ञ उनकी समस्याओं को समझने और उनसे निपटने के स्वस्थ तरीकों की दिशा में विभिन्न तकनीकों का उपयोग करते हैं।

प्री मैरिटल काउंसलिंग के फायदे

बातचीत करना सीखना

शादी में सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है कम्युनिकेशन गैप। जो कपल्‍स एक-दूसरे से बात करना नहीं जानते, उनकी शादी असफल हो रही है। जबकि संचार एक सुखी और स्वस्थ विवाह की कुंजी है। आपको और आपके जीवनसाथी को किसी भी विषय पर खुलकर बात करनी चाहिए। शादी से पहले कपल्स थेरेपी या प्री मैरिटल काउंसलिंग में संवाद करना सीखना आपको आगे चलकर एक स्वस्थ रिश्ते के लिए तैयार करेगा।

एक दूसरे को जानें

अगर आपकी शादी होने वाली है, तो जाहिर है आप मानते होंगे कि आप अपने पार्टनर को बहुत अच्‍छे से जानते हैं। प्री मैरिटल काउंसलिंग में आप अपने पार्टनर की उन बातों के बारे में भी जान पाएंगे, जिसका जिक्र कभी रिलेशनशिप में रहते हुए नहीं हुआ होगा। यानी की इसमें आपको पार्टनर को गहराई से जानने का मौका मिलेगा।

अतीत के बारे में बात करना

चाहे आपकी लव हो या अरेंज मैरिज,शादी के बंधन में बंधने से पहले अतीत के मुद्दों पर चर्चा करना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि अतीत की जो रोमांटिक रिलेशन मामूली लगती हैं, शादी के बाद वहीं तलाक की सबसे बड़ी वजह बनती हैं। ऐसे मुद्दों पर चर्चा करना आपको अपने जीवनसाथी को सांत्वना देने और आश्वस्त करने का सबसे अच्छा तरीका सिखा सकता है।

समस्याओं का समाधान करना सीखते हैं

प्री मैरिटल काउंसलिंग में शामिल होने का सबसे बड़ा फायदा यह सीखना है कि प्रॉब्‍लम सॉल्‍वर कैसे बनें। उतार-चढ़ाव तो हर शादी में आते हैं और समस्‍याएं भी बनी रहती हैं। लेकिन इन परिस्थितियों में कपल्‍स एक-दूसरे से बात करना, शांत रहना, सम्मानजनक, धैर्यवान और अपने शब्दों में स्पष्ट होना और सुनना सीख सकते हैं।

रिश्ते को मजबूत करें

प्री मैरिटल काउंसलिंग का कंसेप्‍ट आपके रिश्‍ते में मजबूती लाता है। एक-दूसरे को बेहतर जानने से, आप स्‍पष्‍ट हो जाते हैं कि आप आने वाले किसी भी मुद्दे से निपटने के लिए मानसिक और भावनात्मक रूप से तैयार हैं।

तलाक रोके

प्री मैरिटल काउंसलिंग शादी से पहले एक दूसरे के प्रति कमिटमेंट को मजबूत करने का शानदार तरीका है। इससे न केवल आपको खुशी मिलेगी, बल्कि अन्‍य कपल्‍स की तुलना में तलाक की संभावना काफी कम हो जाएगी।

हेल्थ रिसर्च फंडिंग के अनुसार, जो कपल्‍स शादी से पहले प्री मैरिटल काउंसलिंग से गुजरते हैं, उनकी शादी की सफलता दर उन कपल्‍स की तुलना में 30% ज्‍यादा है, जो यह काउंसलिंग नहीं लेते। इससे पहले कि आपकी शादी मुसीबत में पड़े, काउंसलिंग जरूर लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT