अकेलापन महसूस कर रहा है व्‍यक्ति, ऐसे करें पहचान Raj Express
रिलेशनशिप्स एंड सेक्शूऐलिटी

इन संकेतों से लगाएं पता, अकेलापन महसूस कर रहा है व्‍यक्ति, ऐसे करें पहचान

हर बार व्‍यक्ति का अकेलापन दिखाई नहीं देता। कुछ लोग नकली मुस्‍कान लिए अकेलापन झेलते रहते हैं और पता नहीं लगने देते कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं।

Author : Deepti Gupta

हाइलाइट्स :

  • अकेलेपन को समझना मुश्किल है।

  • अकेला व्‍यक्ति सोच में डूबा रहता है।

  • मूड में बदलाव अकेले व्‍यक्ति की पहचान है।

  • पर्सनल लाइफ को शेयर करने से डरता है अकेला व्‍यक्ति।

राज एक्सप्रेस। हम सभी की लाइफ में उतार-चढ़ाव आते हैं। कभी हम बहुत ज्‍यादा खुश होते हैं, तो कभी बहुत ज्‍यादा दुखी। भीड़ भाड़ में होते हुए भी व्‍यक्ति खुद को अकेला महसूस करे, तो यह अकेलेपन का लक्षण है। कुछ लोग तो अपना दुख बांटते हैं, लेकिन उन लोगों का क्‍या, जो चुपचाप अकेलेपन का बोझ सहते रहते हैं। क्योंकि वे नहीं चाहते कि कोई उनकी इस स्थिति का मजाक बनाए। वैसे तो जरूरी नहीं कि अकेलापन हमेशा दिखाई दे। बहुत से लोग अपने अकेलेपन की भावना को चेहरे पर जाहिर नहीं होने देते और बड़ी चालाकी से छिपा जाते हैं, लेकिन अगर आप उन लोगों की तरफ ध्‍यान से देखें, तो सूक्ष्‍म संकेतों से पता लगा सकते हैं कि व्‍यक्ति अकेलापन महसूस कर रहा है। अगर आपके आसपास भी ऐसा कोई है, जो अकेला है, लेकिन जाहिर नहीं होने देता। तो यहां कुछ 6 संकेत दिए गए हैं, जो आपके आसपास के लोगों को बेहतर ढंग से समझने में मदद कर सकते हैं।

सोच में डूबे रहना

आपने देखा होगा कि जो लोग अकेलापन महसूस कर रहे हैं, भले ही वे इसे न दिखाएं, लेकिन बातचीत के बीच में अक्सर ऐसा लगता है जैसे वो बस अपनी ही दुनिया में खोए हुए हों। इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें अपने आस-पास क्या हो रहा है, इसमें कोई दिलचस्पी नहीं होती, बल्कि यह है कि वे आंतरिक रूप से अपनी भावनाओं से निपट रहे हैं।

बार-बार प्‍लान कैंसिल करना

बार-बार मूड बदलना मन के भीतर चल रही उथल पुथल का संकेत है। अगर कोई व्‍यक्ति प्‍लान बनाकर बार-बार उसे कैंसिल कर रहा हो, तो इसका मतलब है कि वह अकेलेपन और अलगाव की भावनाओं से जूझ रहा है। अकेलापन महसूस करने वाले लेकिन इसे न दिखाने वाले लोगों में यह बिहेवियर बहुत कॉमन है।

नींद के पैटर्न में बदलाव

कई रिसर्च के अनुसार खराब नींद और अकेलेपन की भावनाओं के बीच एक मजबूत संबंध होता है। जो लोग अकेलापन महसूस करते हैं उन्हें अक्सर सोने में परेशानी होती है। अगर कोई व्‍यक्ति आपसे बार-बार नींद न आने की शिकायत करे, तो हो सकता है कि वह छिपे हुए अकेलेपन का सामना कर रहा हो। यह एक सूक्ष्म संकेत है, लेकिन इस पर ध्यान देना चाहिए।

पर्सनल लाइफ की बारे में बात न करे

अकेलेपन का अनुभव करने वाले व्यक्ति अक्सर ध्यान भटकाने में माहिर होते हैं। वे आपके चुटकुलों पर हंसेंगे, और ऑफिस गॉसिप में भी हिस्‍सा लेंगे, लेकिन जब भी उनके अपने जीवन के बारे में कुछ भी बताने की बात आती है, तो वे टाल जाते हैं। कहने का मतलब यह है कि जब कोई लगातार पर्सनल लाइफ को शेयर करने से बचता है , तो यह अकेलेपन की निशानी है।

उत्‍साह की कमी

उत्‍साहित व्‍यक्ति भीड़ में भी अलग दिखाई दे जाता है। लेकिन अगर कोई व्‍यक्ति उन चीजों में दिलचस्‍पी खो दे, जिसे वो पहले काफी एन्‍जॉय करता था, तो यह उसके जीवन में आनंद की कमी को दर्शाता है। इससे पता चलता है कि व्‍यक्ति अने जीवन से संतुष्ट नहीं है।

तो, अगली बार जब आपको किसी में यहां बताए हुए संकेत दिखाई दें, तो हो सकता है कि वह अकेलेपन की भावनाओं से जूझ रहा हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT