दोस्ती एक बहुत ही खास रिश्ता है।
किसी भी रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से होती है।
शेयरिंग और केयरिंग नेचर प्यार की शुरुआत का संकेत।
बॉडी लैंग्वेज में दिखने लगता है बदलाव।
राज एक्सप्रेस। दोस्ती बहुत खास रिश्ता है। यह किसी से भी हो सकती है। फिर भले ही वह क्लासमेट हो, कलीग हो या फिर कोई पड़ोसी। हर किसी की लाइफ में सच्चे दोस्त होते हैं, जो उन्हें सही और गलत का अहसास कराते हैं, रूठे हैं तो मनाते हैं और मूड खराब तो हंसाते भी हैं। यह भी कहा जाता है कि एक लड़का लड़की कभी दोस्त नहीं होते। देर सवेर ही सही, उनके बीच सच्ची दोस्ती को प्यार में बदलने में देर नहीं लगती।
अगर कोई मेल या फीमेल आपका सच्चा दोस्त हैं, तो जाहिर है अपना डेली रूटीन, जिन्दगी की हर छोटी बड़ी परेशानी आप उसके साथ शेयर करते होंगे। लेकिन क्या कभी ऐसा हुआ है कि अब आप एक दूसरे की पहले से ज्यादा परवाह करने लगें हों और मन बस एकदूसरे के साथ रहने का होता हो। दोस्ती में रहते हुए कई बार आपको ऐसे संकेत मिल सकते हैं, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि अब आपकी दोस्ती प्यार में बदलने लगी है। हालांकि, आपको इसका अहसास नहीं होगा और कब आप एकदूसरे के इतने करीब आ जाएंगे पता नहीं चलेगा। यहां, हम दोस्ती के प्यार में बदलने के कुछ संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि अब आप दोस्त नहीं, बल्कि एकदूसरे के लिए बहुत खास हो गए हैं।
अगर आपकी दोस्ती प्यार में बदलने लगी है, तो आप दोनों के बीच बातों का सिलसिला बढ़ जाएगा। पहले दोस्ती में आप अपने दोस्त को भले ही कॉल, टेक्स्ट या वीडियो कॉल न करते हों, लेकिन अब आपका मन हर पल उसे कॉल या वीडियो कॉल करने का होता है। अगर ऐसा हो रहा है, तो यह निशानी है कि आपकी अब आप केवल दोस्त नहीं हैं।
एक आम दोस्ती में आपको अपने फ्रेंड के फीमेल या मेल फ्रेंड के बारे में सुनकर जलन नहीं होती। लेकिन अगर आपके मन में अपने दोस्त के प्रति रोमांटिक झुकाव है, तो जब आपका दोस्त किसी तीसरे के बारे में बात करे , तो आपको ईर्ष्या महसूस होती है। यह एक और संकेत है कि आप उन्हें दोस्त से ज्यादा मानने लगे हैं और अब उन्हें किसी और के साथ देखना नहीं चाहते हैं।
दोस्ती कैसे प्यार में बदलती है, इसका बहुत हद तक असर आपकी बॉडी लैंग्वेज पर पड़ता है। वो भी तब जब आपका दोस्त आपके आसपास हो। उसे इंप्रेस करने के लिए आपके बात करने के हाव भाव ही बदल जाएगा। यह ऐसा संकेत है, जिसे आसानी से पहचाना नहीं जा सकता। लेकिन यह इस बात का संकेत है कि आपकी दोस्ती सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित नहीं है। आगे बढ़ चुकी है।
लोग आज भी फ्लर्टिंग और छेड़खानी के बीच अंतर नहीं समझ पाते । पहले आपका दोस्त ऐसा नहीं था, लेकिन अब वह बात-बात पर आपको कमेंट या कॉम्प्लीमेट दे या उसका आपके साथ मजाक करने का तरीका बदल गया हो। तो ध्यान देना चाहिए। आपको यह समझना होगा कि क्या यह सिर्फ आप दोनों का एक-दूसरे के साथ दोस्ताना व्यवहार है या फलर्टिंग है। समय के साथ, अगर आपका दोस्त आपकी ढेर सारी तारीफ करता है, आपको बार-बार छूता है या आपसे कॉन्टेक्ट बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, तो समझ लीजिए उसके मन में आपके लिए दोस्ती कम और प्यार वाली फीलिंग जागने लगी हैं।
क्या आप दोनों को दिन भर में होने वाली हर छोटी या बड़ी बात एक-दूसरे को बताने की अचानक इच्छा होती है और क्या आपको ऐसा लगता है कि आपसे जुड़ी कोई भी बात जानने का पहला हक आपके दोस्त को है। अगर हां, तो यकीन मानिए, ये रिश्ता दोस्ती से कहीं ज्यादा है।
आप भले ही अच्छे दोस्त हैं, लेकिन अब से पहले कभी साथ में अकेले वक्त नहीं बिताया। लेकिन अब आप उसके साथ अकेले रहने के तरीके ढूंढने लगे हैं, तो ये प्यार नहीं तो क्या है। मान लें कि आप अपने फ्रेंड़स ग्रुप के साथ कहीं बाहर हैं। सबके साथ रहते हुए भी आपका मन बस अपने प्यारे दोस्त के साथ अकेले रहने का हो रहा है, तो यह महज दोस्ती नहीं है।
जब आप दोनों एकदूसरे को रियल नेम के बजाय पेट नेम से बुलाना शुरू कर दें , तो यह इस बात की निशानी है, कि आपके मन में एकदूसरे के लिए बेपनाह प्यार है। आमतौर पर पाटनर्स के बीच "बेब," "स्वीटी,बाबू, डार्लिंग ऐसे पेट नाम पॉपुलर हैं। यह एक-दूसरे के प्रति प्यार और परवाह दिखाने का रोमांटिक तरीका है।
हर दोस्ती के अपने नियम होते हैं। लेकिन जैसे-जैसे आपकी दोस्ती आगे बढ़ती है, फिजिकल टच भी बढ़ता जाता है। अब एकदूसरे को छूने पर आपको अलग फीलिंग आती है, जिसके बारे में आप कुछ देर तक भूल नहीं पाते। अगर ऐसा हो रहा है, तो इसका मतलब है कि आप उन्हें दोस्त से ज्यादा मानने लगे हैं।
तो दोस्तों, अगर ये संकेत आपको अपनी दोस्ती में भी महसूस हो रहे हैं, तो देर न करें। दिल की बात कह दें। पर ध्यान रखें कि मामला थोड़ा रिस्की है। क्योंकि आप दोस्ती से आगे प्यार का रिश्ता शुरू करने जा रहे हैं। इस राह में कई चुनौतियां हैं, जो एक फ्रेंडशिप में कभी नहीं होती।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।