दिलचस्‍प तरीकों से मांगे माफी Raj Express
रिलेशनशिप्स एंड सेक्शूऐलिटी

किसी के दिल को पहुंचा दी है ठेस, तो इन दिलचस्‍प तरीकों से मांगे माफी

अगर आपने किसी का दिल दुखा दिया है, तो उससे माफी मांगने में इसंल्‍ट फील न करें। यहां माफी मांगने के कुछ ऐसे तरीके बताए गए हैं, जिससे माफ करने वाला भी इंप्रेस हुए बिना नहीं रह पाएगा और तुरंत माफ कर देगा

Deepti Gupta

हाइलाइट्स :

  • अपनी गलती को स्वीकारना माफी होती है।

  • लड़ाई के बाद कुछ लोगों के लिए माफी मांगना शर्मनाक होता है।

  • सॉरी कहने के लिए हमेशा ईमानदार रहें।

  • माफी मांगे, कारण न बताएं।

राज एक्सप्रेस। हम इंसान हैं और हमसे गलतियां होती हैं। कभी-कभी न चाहते हुए भी हम अपनी हरकतों या बातों से किसी को चोट पहुंचा देते हैं। हालांकि, हम ऐसा कुछ प्‍लान नहीं करते। खासतौर से जिन्‍हें हम प्‍यार करते हैं, उन्हें दुख देने के बारे में तो सोच तक नहीं सकते। लेकिन फिर भी हालात ऐसे बन जाते हैं कि हमारी बात से कोई हर्ट हो जाता है। अगर आपको लगता है कि आप गलत हैं, तो माफी मांगना सबसे अच्‍छा तरीका है। आई एम सॉरी कह देने से कुछ नहीं होता। आपको कुछ ऐसा करना या कहना चाहिए कि सामने वाला इंप्रेस हो जाए और तुरंत माफ कर दे। यहां जानते हैं माफी मांगने के दिलचस्‍प तरीके।

अपनी गलती स्‍वीकारें

कई बार हम सॉरी तो कहना चाहते हैं, लेकिन हमें पता नहीं होता कि सामने वाले को हमारी किस बात का इतना बुरा लगा है। इसलिए घटना को याद करें, जहां आपके द्वारा कुछ गलत हुआ हो। अगर आपको लगता है कि गलती आपसे हुई है, तो इसे स्‍वीकारें। गलती को स्‍वीकारना माफी मांगने का अच्‍छा और शिष्ट तरीका है।

मैसेज करके मांगे माफी

कई बार हमने जिसे ठेस पहुंचाया है, उसे फेस करने से डर लगता है। लेकिन अगर आप जानते हैं कि आपसे गलती हुई है और आपको माफी मांगनी चाहिए तो ऐसा करना जरूरी है।

अगर आपमें उस दूसरे व्यक्ति का सामना करने की हिम्‍मत नहीं हैं, तो मोबाइल फोन पर एक टेक्स्ट मैसेज या किसी कॉमन फ्रेंड के जरिए भेजा गया रिटन नोट आपको माफी दिला सकता है।

कारण बताने से बचें

हमारे जीवन में जो कुछ भी घटता है, उसके पीछे कोई न कोई वजह जरूर होती है। लेकिन अगर आप अपनी गलती फील कर रहे हैं , तो सिंपल तरीके से मांफी मांगना ज्‍यादा अच्‍छा है, बजाय उसका कारण बताने के। इससे सामने वाला समझ जाएगा कि आप दिल से अपनी हरकत के लिए शर्मिंदा हैं और आपको बहुत जल्‍दी माफ कर देगा।

दोबारा नहीं दोहराने का करें वादा

जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से माफी मांगते हैं जिसे आपने ठेस पहुंचाई है, तो इसका मतलब है कि आप यह आश्वासन दे रहे हैं कि आप इसे दोबारा नहीं दोहराएंगे।

इसलिए, सॉरी कहने के साथ-साथ यह भी बताएं कि आप अपने साथी की परवाह करते हैं और वही गलती दोहराकर उन्हें ठेस नहीं पहुंचाना चाहेंगे।

स्‍वर नीचा हो

आपका माफी मांगना तभी सच्चा और ईमानदार लगता है, जब माफी मांगने वाले का स्‍वर नीचा हो। माफी मांगते समय सामने वाले को अहसास होना चाहिए कि आपको अपने किए पर पछतावा है। इस तरीके से आप किसी से जल्‍दी माफी मिलने की उम्‍मीद कर सकते हैं।

दोस्‍ती हो या रिश्‍तेदारी अपनी गलतियों के लिए माफी मांगना कभी गलत नहीं होता। यह दूसरे व्यक्ति को बताने का तरीका है कि आप उनकी परवाह करते हैं और उन्हें हल्के में नहीं लेते। लेकिन ध्‍यान रखें, सही तरीके से माफी मांगना भी बहुत जरूरी है। ऐसा न होने पर आपके रिश्‍ते खराब हो सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT