नौकरी पाने की प्रक्रिया हर किसी के लिए कठिन होती है।
इंट्रोवर्ट लोगों के लिए यह काम ज्यादा चुनौतीपूर्ण है।
सोशल नेटवर्क बनाए रखें।
मिरर के सामने रिहर्सल करते रहें।
राज एक्सप्रेस। मैं 28 साल का हूं और मेरी एक गर्लफ्रेंड है। मैं इतना शर्मीला हूं कि मुझे नौकरी नहीं मिल रही । मै काम करना चाहता हूं, लेकिन मुझ में कॉन्फिडेंस नहीं है। अब मेरी गर्लफ्रेंड भी मुझे छोड़ना चाहती है। जॉब के बिना व्यक्ति को फ्रेंडशिप, रिलेशनशिप और मैरिड लाइफ में कई चैलेंज फेस करने पड़ते हैं। व्यक्ति इंट्रोवर्ट है, तो क्या उसमें उसका कोई दोष है। कहते हैं जॉब चाहिए, तो आपको थोड़ा एक्सप्रेसिव और एक्स्ट्रोवर्ट होना पड़ेगा क्योंकि आपका सिलेक्शन आपकी एक्टिवनेस और आप खुद को कितने अच्छे तरह से रिप्रेजेंट कर पाते हैं इस आधार पर होता है। हां, ये सच है कि शर्मीले लोगों को प्रोफेशनल लोगों की तुलना में नौकरी पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। अगर आप भी शर्मीले किस्म के व्यक्ति हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि आप कभी कामयाब नहीं हो सकते। बस, आपको अपने इस तरह के स्वभाव को समझना होगा और काम करना होगा, ताकि आप सफलता की सीढ़ी चढ़ सकें। यहां बताए गए इन 6 तरीकों को अपनाएं , आपको तुरंत नौकरी मिल जाएगी।
आप जो हैं, उसके लिए खुद को दोषी न मानें। बल्कि स्वीकार लें कि आप एक इंट्रोवर्ट व्यक्ति हैं। आप किस चीज में बेहतर है, अपनी ताकत जानें और उसका इस्तेमाल अपने इंटरव्यू में भी करें। बता दें कि इंट्रोवर्ट होना आपकी कमजोरी कम और ताकत ज्यादा है। क्योंकि जो लोग कुछ नहीं बोलते, वो करके दिखाते हैं।
हर व्यक्ति में कुछ ना कुछ स्पेशल जरूर होता है। आप में भी कुछ ऐसे गुण जरूर होंगे, जो और किसी के पास नहीं हैं। इसलिए अपने अंदर छिपे गुण को पहचानें। आपके अंदर क्या नहीं है, इस बात पर ध्यान न दें। जो है,उसके लिए खुद को तैयार करें।
जब आप जॉब के लिए जा रहे हैं, तो आपका ध्यान सिर्फ आपकी सफलता पर होना चाहिए। इसके लिए सबसे बेहतर तरीका यही है कि आप उस क्षेत्र को चुनें, जो आपके व्यवहार, काबिलियत और गुणों से मेल खाता हो। ये न सोचें कि लोग क्या कहेंगे, सिर्फ और सिर्फ सफलता का लक्ष्य लेकर चलें।
जॉब पाने के लिए जरूरी है कि आपका सोशल नेटवर्क बहुत तगड़ा हो। भले ही आप इंट्रोवर्ट हैं, लेकिन खुद को दोस्तों, परिवार के सदस्यों से ना काटें। उनसे जुड़े रहें। ध्यान रखें कि आप कोई भी काम अकेले नहीं कर सकते। आपको लोगों की जरूरत पड़ती है।
अगर आपको बहुत सारे लोगों के सामने बोलने से डर लगता है, तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। इंटरव्यू से पहले मिरर के सामने, दोस्त के साथ या फिर कंप्यूटर के सामने बैठकर थोड़ी रिहर्सल कर लेें। जितना बोलेंगे, उतनी घबराहट कम होती जाएगी और आप अगले दिन के लिए एकदम कॉन्फिडेंट कैंडिडेट बन जाएंगे।
शर्मीले लोगों को हेल्दी तरीके से डिटॉक्स करने की जरूरत होती है। इन लोगों के लिए माइंडफुलनेस मेडिटेशन तनाव से निपटने का अच्छा तरीका है। इंटरव्यू से कुछ देर पहले कुछ मिनटों की माइंडफुलनेस ब्रीदिंग लेने से जॉब मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।