शादी के बाद मायके वाले कर दें हर्ट, तो खुद को ऐसे करें मजबूत Syed Dabeer Hussain - RE
रिलेशनशिप्स एंड सेक्शूऐलिटी

शादी के बाद मायके वाले कर दें हर्ट, तो खुद को ऐसे करें मजबूत

शादी के बाद अगर मायके में कोई सदस्‍य आप पर चिल्‍लाए, डांटे या चुभने वाली बात कहे, तो ओवर रिएक्‍ट न करें। यहां बताए गए तरीकों से स्थिति के साथ डील करें और खुद को मजबूत बनाएं।

Deepti Gupta

हाइलाइट्स :

  • शादी के बाद लड़की का अपना घर मायका बन जाता है।

  • घर के किसी सदस्‍य की बात अपमान लगने लगती है।

  • कोई हर्ट करे, तो भी उसकी परवाह करना ना छोड़ें।

  • किसी भी रिश्‍ते को प्‍यार से छोड़ने में भलाई है।

राज एक्सप्रेस। लड़कियों की बॉन्डिंग अपने माता-पिता, भाई बहन से काफी स्‍ट्रांग होती है। शादी से पहले कोई कुछ कह भी दे, तो बुरा नहीं लगता। न ही लड़कियां इन बातों पर ज्‍यादा रिएक्‍ट करती हैं। लेकिन शादी के बाद परिवार से लड़की का रिश्‍ता बदल जाता है, क्‍योंकि अब उसका परिवार उसका मायका बन गया है। वह खुद भी किसी परिवार की बहू है। इसलिए वह अपने ससुराल के साथ-साथ मायके से भी वैसा ही प्यार और सम्मान चाहती है। लेकिन कई बार उसके खुद के परिवार वाले ऐसी बात कह देते हैं, जो उसके दिल को ठेस पहुंचा देती हैं। चूंकि वह उसके अपने हैं, तो चाहते हुए भी उनसे कुछ कह तो नहीं सकती और न ही हर बार आंसू बहा सकती है। अगर आपके साथ भी कभी ऐसी स्थिति बनती है, तो यहां बताया गया है कि इस स्थिति को कैसे मैनेज करें।

परवाह करना ना छोड़ें

अगर दिल को ठेस पहुंचाने वाला व्‍यक्ति आपका ही भाई, बहन, माता या पिता में से कोई है,तो आपको उनकी परवाह करनी चाहिए। उनकी भावनाओं को समझने की कोशिश करें। उन्हें सुरक्षित महसूस कराने के लिए जो कर सकते हैं करें। उन्‍हें बताएं कि आप औरों जैसे नहीं है। आपने जो किया, अच्‍छा सोचकर ही किया।

पर्सनली न लें

शादी के बाद मायके में ऐसे बहुत से लोग होते हैं, तो जानबूझकर आपको नीचा दिखाना चाहते हैं या बात-बात पर आपको ताने कसते हैं। ध्‍यान रखें, इससे आपका कोई लेना देना नहीं है। आप उनकी फिजूल की बातों को पर्सनली न लें।

भूल जाओ

आपके खुद के माता-पिता या अन्‍य किसी करीबी ने कुछ ऐसा कह दिया, जो आपको अच्‍छा नहीं लगा। तो गुस्‍सा आना लाजमी है। तुरंत इस मामले में कोई एक्‍शन न लें। थोड़ी देर रिलेक्‍स करें और उस बात को दिमाग से निकाल दें। भूलने में ही आपकी भलाई है।

बात करना कम कर दें

अगर परिवार का कोई सदस्‍य हर बार आपके मन को दुखी करने वाली बात कहे, तो उससे कम बात करना ही बेहतर है। ऐसे लोग मौका ढूंढते हैं। लेकिन जब आप उनसे बातचीत ही नहीं करेंगे, तो उन्‍हें आपसे कुछ कहने का मौका शायद ही मिलेगा।

प्‍यार से छोड़ें

अगर बात बहुत ज्‍यादा आगे बढ़ गई है, तो अंतिम शब्दों को गुस्से वाला न होने दें। क्‍योंकि आप नहीं जानते कि भविष्य में क्या होगा। इसलिए , प्‍यार और सम्‍मान के साथ उससे दूरी बनाएं।

हर परिवार में ऐसे लोग होते हैं,जो आपको कमजोर करने की कोशिश करते हैं। लोग जो करते हैं उसे आप बदल नहीं सकते, लेकिन आप खुद को सुरक्षित और मजबूत रख सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT