घर के वातावरण को शुद्ध बनाते हैं पौधे।
पौधों को होती है अच्छी धूप और पानी की जरूरत।
कहीं बाहर जाने से पहले पौधों को अच्छा पानी दें।
पौधों के लिए ग्रीन हाउस बनाएं।
राज एक्सप्रेस। पौधे न केवल हमारे घर गार्डन को सुंदर बनाते हैं, बल्कि शुद्ध हवा भी देते हैं। यही वजह है कि लोग इन दिनों घर में ज्यादा से ज्यादा पैाधे लगा रहे हैं। सुबह शाम इनकी अच्छी देखभाल भी करते हैं। अगर एक या दो दिन इन्हें पानी न दिया जाए, तो पौधे मुरझाने और सूखने लगते हैं। ऐसे में अगर आप छुट्टियों पर कुछ दिनों के लिए कहीं बाहर जा रहे हैं, तो टेंशन और ज्यादा बढ़ जाती है कि इनकी देखभाल नहीं हुई, तो सुंदर पौधे सूख जाएंगे। हालांकि, अगर ठीक से प्लानिंग की जाए, तो न केवल आपके पौधे जीवित रहेंगे, बल्कि आपकी गैरमौजूदगी में भी फलते-फूलते रहेंगे। तो आइए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आपके पौधों का मैनेजमेंट बहुत अच्छे से हो जाएगा और छुट्टियों से लौटने के बाद आपके पौधे आपको खिलखिलाते हुए दिखेंगे।
कहीं भी बाहर जाने से पहले, अपने पौधों को पानी जरूर दें। सभी गमलों में लगे पौधों, चाहे घर के अंदर हों या बाहर, इन्हें ठंडी और छायादार जगह पर रखकर जाएं। इससे इन्हें धूप कम लगेगी और पानी के बिना भी ये सूखेंगे नहीं। ध्यान रखें, कि अगर आपने पौधों को अच्छा पानी दिया है, तो पौधे एक सप्ताह तक सही बने रहते हैं।
अगर आप लंबी यात्रा पर जा रहे हैं तो अपने इनडोर पौधों के लिए विक वाटरिंग सिस्टम के बारे में पता करें। ये तकनीक कुछ ऐसी है कि एक लंबी सूती रस्सी लें। इसके एक सिरे को एक बड़े पानी के कंटेनर में डुबोएं। रस्सी के दूसरे सिरे को उस मिट्टी में डालें जहां आपके पौधे उग रहे हैं। कंटेनर से पानी को पौधे में सोखकर, रस्सी पौधे को नम रखेगी, जिससे यह सूखेगा नहीं।
पौधों के लिए टेम्पोरेरी ग्रीन हाउस बनाना भी अच्छा विकल्प है। बाहर जाने से पहले गमले और पौधे दोनों को एक प्लास्टिक के बैग में रखें। थोड़ी मात्रा में हवा डालें और फिर बैग को सील कर दें। हालांकि, इस दौरान ध्यान रखना जरूरी है कि पौधे को सही धूप और पानी मिल सके। यह छोटा ग्रीनहाउस आपके पौधे के हाइड्रेशन को बनाए रखने में बहुत मदद करेगा, जिससे आपकी चिंता भी कम हो जाएगी।
छुट्टियों पर जाने से पहले, अपने सभी इनडोर पौधों को बाहर निकालें और उन्हें अपने सामने के दरवाजे पर रख दें। आप अपने किसी दोस्त, रिश्तेदार, पड़ोसी या फिर माली से अपने पौधों को पानी देने के लिए कह सकते हैं। अगर वे आपके घर से बहुत ज्यादा परिचित नहीं हैं, तो उन्हें बताएं कि पानी कहां से कैसे ले सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।