दिवाली पर पालतू जानवरों को होती है सबसे ज्‍यादा परेशानी Raj Express
पेट्स लाइफस्टाइल

दिवाली पर पालतू जानवरों को होती है सबसे ज्‍यादा परेशानी, ऐसे रखें उनका ख्‍याल

Deepti Gupta

हाइलाइट्स :

  • दिवाली खुशियों का त्‍योहार है।

  • पालतू जानवर पटाखों की आवाज से घबराते हैं।

  • उन्‍हें अकेला ना छोड़ें।

  • डॉग के खाने पीने का पूरा ख्‍याल रखें।

राज एक्सप्रेस। दिवाली साल का सबसे शुभ दिन माना जाता है। बच्चों से लेकर बड़े तक दीपों के इस त्योहार का खूब आनंद लेते हैं। हालांकि, इस त्योहार पर खुद को सुरक्षित रखना भी जरूरी है। अगर आपके घर में पालतू जानवर है, तो छोटे बच्चों की तरह दिवाली पर उनका ख्याल भी रखना चाहिए। क्योंकि पटाखों से होने वाले शोर से कुत्‍तों का हाल बुरा होता है, साथ ही पटाखों से निकलने वाला धुआं उनकी हेल्थ के लिए भी नुकसानदायक है। इस स्थिति में कुत्ते जरूरत से ज्यादा भौंकते हैं और इरिटेट होने लगते हैं। उन्हें शांत करना बहुत मुश्किल है। हालांकि सभी पालतू जानवर ऐसे नहीं होते। कुछ को शोर से डर नहीं लगता और वे इस त्‍योहार से ज्‍यादा घबराते नहीं है। मगर आपका डॉग भौंकना और कांपना शुरू कर दे, तो यह इस बात का संकेत है कि वह आतिशबाजी से डरता है। इसलिए इन्‍हें रिलैक्स महसूस करना चाहिए। यहां बताया गया है कि दिवाली के दौरान आप पालतू जानवर की देखभाल कैसे कर सकते हैं।

खिड़की दरवाजे बंद रखें

अगर आपके डॉग को शोर से डर लगता है तो उसे ऐसे किसी कमरे में बंद करें, जहां शोर न पहुंचे। घर के सभी खिड़की और दरवाजे बंद कर दें। वो जिस कमरे हैं, वहां टीवी चला दें, ताकि बाहर का शोर उसे सुनाई न दे।

तेज आवाज से होता है तनाव

कुत्तों को पटाखों की आवाज से बहुत तनाव होता है और इसकी वजह से मौत भी हो सकती है। कुत्ते बेहद संवेदनशील होते हैं और उनकी सुनने की शक्ति ज्‍यादा होती है, इसलिए वे ऐसे त्योहारों के दौरान हाई डेसिबल नॉइस के प्रति संवेदनशील होते हैं। बता दें कि कुत्ते की सुनने की क्षमता इंसानों से सात गुना ज्‍यादा होती है। जब हम पटाखों की तेज आवाज बर्दाश्त नहीं कर पाते तो जरा सोचिए कुत्तों पर क्या गुजरती होगी।

अकेला ना छोड़ें

अकेलापन केवल इंसानो को ही नहीं जानवरों को भी महसूस होता है। दिवाली के त्योहार में जब आप व्‍यस्‍त होते हैं, जो आपके पेट उदास और अकेलापन महसूस कर सकते हैं। इससे उनका डर बढ़ता है और वे उत्‍तेजित हो जाते हैं। दिवाली पर उनकी केयर करने के लिए उनके साथ वक्‍त बिताएं और उन्‍हें उनकी पसंदीदा चीजें दें। अगर आप घर में दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज कर रहे हैं, तो अपने डॉग को भी शामिल करें, ताकि वो अलग-थलग महसूस न करे।

हाइड्रेटेड रखें

डॉग पटाखों की आवाज के चलते डर के मारे हाफ सकते हैं। जिससे उनकी लार ज्‍यादा निकलती है और उनमें डिहाइड्रेशन बढ़ने लगता है। ध्‍यान रखें, कि इस स्थिति में उनके खाने और पीने में कोई कमी ना छोड़ें। साफ पानी का कटोरा हमेशा उनके पास रखें, ताकि वे दिनभर हाइड्रेटेड रह सकें।

जहरीले पदार्थों से दूर रखें

पटाखे जलने के बाद बचने वाला कचरा जानवरों के लिए बेहद खतरनाक है। कई डॉग्‍स पटाखे जलने के बाद बचे हुए अवशेष खा लेते हैं, जो उनके लिए किसी जहर से कम नहीं है। ऐसे में जब आप पटाखे फोड़ लें, तो इस कचरे को साफ कर दें या एक तरफ फेंक दें।

उपचार करें

अगर आपका डॉग ज्‍यादा चिंतित लग रहा है, तो इसे शांत करने के लिए उपाय किया जा सकता है। विगल्‍स.इन की फाउंडर अनुष्का अय्यर के अनुसार, नारियल, बादाम और आर्गन से भरपूर ऑर्गेनिक बाम आपके डॉग को शांत करने में मदद करती है। इस तरह के उपचार देने से पहले हमेशा अपने पेट स्‍पेशलिस्‍ट से सलाह ले लें।

कॉलर में टैग लगाएं

दिवाली में जब हम सभी अपने अपने कामों में व्‍यस्‍त होते हैं, ऐसे में पालतू जानवर घर से बाहर कहीं खो सकते हैं। ऐसे में उनकी गर्दन में एक इंफॉर्मेशन टैग लगा दें, जिसमें ओनर की डिटेल, पता और फोन नंबर दिया हो। अगर आपका डॉग कहीं गुम हो भी जाए, तो कोई भी उसे आपके पास तक पहुंच सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT