हर दूसरा बच्चा गलती करने पर नहीं बोलता सॉरी।
रिश्तों को मजबूत बनाता है सॉरी शब्द।
सॉरी से गलतियों की जिम्मेदारी लेना सीखते हैं बच्चे।
सॉरी की जगह कर सकते हैं माय अपोलॉजी का उपयोग।
राज एक्सप्रेस। हर माता-पिता अपने बच्चाें को अच्छे संस्कार देते हैं। उन्हें अनुशासन में रहना सिखाते हैं। लेकिन आजकल के बच्चे बहुत जिद्दी हो गए हैं। उन्हें कभी अपनी गलतियों का पछतावा नहीं होता, इसलिए वे कभी सॉरी नहीं बोलते। कहने को तो सॉरी एक बहुत छोटा सा शब्द है। लेकिन रिश्तों को मजबूत बनाने में इसकी अहम भूमिका होती है। कई पैरेंटस शिकायत करते हैं कि उनका बच्चा कई बार कहने पर भी सॉरी नहीं बोलता। जिस तरह हम अपनी गलती का अहसास होने पर सॉरी बोलते हैं, बच्चों में यह प्रवृत्ति कम होती जा रही है। बता दें कि सॉरी कहना एक सामाजिक संकेत से कहीं ज्यादा है। यह न केवल आपके बच्चे को सही-गलत की पहचान कराता है, बल्कि उसकी गलतियों की जिम्मेदारी लेने, उसकी गलतियों को सुधारने और रिश्ते को सुधारने में भी मदद करता है। getsetparentwithpallavi की फाउंडर और पैरेंटिंग कोच डॉ. पल्लवी राव चतुर्वेदी ने सॉरी के ऐसे 5 स्मार्ट विकल्प बताए हैं, जिनका इस्तेमाल बच्चे सॉरी की जगह कर सकते हैं। अगर आपका बच्चा सॉरी नहीं कहता, तो आप उसे ये 5 शब्द जरूर सिखा दीजिए। ये वो स्मार्ट वड़र्स हैं, जिनका इस्तेमाल गलती पर माफी मांगने के लिए किया जाता है।
माय बैड सॉरी का बेहतरीन अल्टरनेटिव है। सॉरी कहने में आपके बच्चे को भले ही शर्म आए, लेकिन माय बैड का यूज वह आसानी से कर सकता है। इस शब्द का उपयोग अपनी गलती स्वीकार करने के लिए किया जाता है। यह अपनी गलती स्वीकार करने का अच्छा तरीका है।
I Stand Corrected का मतलब है कि आपने जो किया है, आप उससे सहमत है। यह गलतियों को स्वीकार करने का एक शानदार तरीका है। आप इसे "माई बैड" का फॉर्मल वर्जन मान सकते हैं!
इसका मतलब होता है कि मुझे अपनी गलती जाननी थी। मुझे अफसोस है कि मैंने ऐसा किया। जो बच्चे लाख कहने के बाद भी सॉरी नहीं कहते, आप उन्हें यह शब्द बोलना सिखा सकते हैं।
अगर बच्चा सॉरी नहीं कहना चाहता, तो उसे इस शब्द का मतलब बताएं। यह सुनने में भी अच्छा लगता है और बच्चे को बोलने में भी झिझक महसूस नहीं होगी। इसका मतलब होता है मुझे माफ करें।
हर पैरेंट को बच्चे की गलती पर उसे खेद जताना सिखाना चाहिए। ताकि उसे आगे के लिए सबक मिल सके। I regret what happened कहकर वह अपनी गलती सबके सामने स्वीकार कर सकता है। इसका मतलब है कि जो हुआ मुझे उसका पछतावा है। इससे बच्चा माफी भी मांग लेगा और आपको भी दूसरों के सामने उसकी गलती के लिए शर्मिन्दा नहीं होना पड़ेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।