इंदौर, मध्य प्रदेश। भारत के विविध राज्यों में एक ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ध्यान सीख रहे विविध नए साधकों से सहजयोग वॉलेंटियर्स द्वारा जब उनके अनुभव पूछे गए तो अनेक रोचक किस्से सामने आए। मुंबई के सुशांत मणि जो पिछले कई हफ्तों से डिप्रेशन से पीड़ित थे वे तीन दिन तक लगातार दिए गए लिंक पर ध्यान करते हुए डिप्रेशन से बाहर आ गए।
इन्दौर मे संस्कृत की शिक्षिका रही मीनाक्षी गोरे संस्कृत भाषा में आत्मा के स्पर्श के दिव्य अनुभव से चमत्कृत अनुभव कर रही हैं। वहीं फर्स्ट इयर की स्टूडेंट गरिमा गुदान एवं श्रद्धा यादव ने इसे फर्स्ट एक्सपीरियंस ऑफ इनर सायलेंस कहा। दिल्ली, उड़ीसा, मध्य प्रदेश या तेलंगाना सभी राज्यों में फॉलोअप ध्यान कार्यक्रम में सहजी वॉलेंटियर्स को इसी तरह के अनुभव सुनने को मिल रहे हैं। यह फॉलोअप कार्यक्रम सहजयोग की अन्तर्राष्ट्रीय वेबस्थली पर 4 जनवरी से 10 जनवरी तक लगातार लिए जाएँगे।
उल्लेखनीय है कि माताजी निर्मला देवी सहजयोग ट्रस्ट नई दिल्ली एवं सहजयोग प्रतिष्ठान पुणे द्वारा सहज योग स्वर्ण जयंती वर्ष के उत्सव रूप में देश भर में 16 भारतीय भाषाओं में लगातार 12 घंटे तक ऑनलाइन ध्यान का भव्य आत्म साक्षात्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें आत्मा की जागृति के सामूहिक ऑनलाइन नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में 3 जनवरी को अनेक लोगों ने आत्मा के प्रथम स्पर्श का अनुभव किया था। सहज योग के अनुभव सिद्ध ध्यान पद्धति में साधकों को हुए विविध अनुभव ने उन्हें रोमांचित कर दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।