दिवाली पर कब और किस तरह से करें माता लक्ष्मी की पूजा Raj Express
मैडिटेशन एंड स्पिरिचुअलिटी

दीपावली पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए रखें इन बातों का खास ध्यान

इस बार दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के लिए दिन में कोई महूर्त नहीं हैं, इसका कारण यह है कि कार्तिक अमावस्या शाम को शुरू होगी और अगले दिन शाम 5 बजे तक रहेगी।

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। हर साल की तरह इस साल भी कार्तिक अमावस्या तिथि पर दीपावली का पवित्र त्यौहार मनाया जा रहा है। दीपावली हिन्दू धर्म के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से पूरे साल जीवन में धन और सुख-समृद्धि बनी रहती है। हालांकि इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने के लिए महूर्त सहित कुछ बातों का खास ध्यान भी रखना होता है। तो चलिए जानते हैं कि आज माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए किस मुहूर्त पर और किस तरह से पूजा करें।

शुभ महूर्त :

इस बार दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के लिए दिन में कोई महूर्त नहीं हैं, इसका कारण यह है कि कार्तिक अमावस्या शाम को शुरू होगी और अगले दिन शाम 5 बजे तक रहेगी। लेकिन अगले दिन सूर्य ग्रहण होने से आज ही माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाएगी। आज माता लक्ष्मी की पूजा करने का शुभ महूर्त शाम 5:40 मिनट से 6:25 मिनट तक रहेगा। इसके बाद शाम 7:15 से रात 9:32 तक का समय भी पूजा के लिए अच्छा है। इसके अलावा रात 11:43 से 12:40 के बीच भी माता लक्ष्मी की पूजा की जा सकती है।

पूजा-विधि :

सबसे पहले पूर्व दिशा या ईशान कोण में एक चौकी पर साफ-सुथरा लाल वस्त्र बिछाएं और उस पर सबसे पहले भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद उनके दाहिने ओर माता लक्ष्मी की मूर्ति रखें। फिर आसन पर बैठकर खुद पर और आसपास गंगा जल या शुद्ध जल का छिड़काव करें। अब पूजा का संकल्प लेकर घी का दीपक जलाएं और भगवान को फूल व मिठाई चढ़ाएं। इसके बाद भगवान गणेश और माता लक्ष्मी के मंत्रो का जाप करें और इनकी आरती करें। एक थाली में पांच दीपक रखकर उन्हें फूल आदि अर्पित करके पूजा कर लें। इसके बाद उन्हें जलाकर घर के अलग-अलग हिस्सों में दीपक रखना शुरू करें। अंत में घर के बड़े बुजुर्गो के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT