होली के सिंथेटिक रंगों में होता है केमिकल।
त्वचा और बालों के लिए नुकसानदायक हैं ये रंग।
संतरे के छिलके से बनाएं ऑरेंज कलर।
हल्दी से बना सकते हैं पीला रंग।
राज एक्सप्रेस। हम सभी को होली का बेसब्री से इंतजार है। इस त्योहार में लोग सारे गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गुलाल और रंग लगाते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चिंता अगर किसी बात की होती है, तो वो रंग लगने की। कई लोग होली के रंग लगवाने से डरते हैं। हमारे दादा-दादी के जमाने में फूलों की होली खेली जाती थी, वहीं अब सिंथेटिक कलर का ट्रेंड है। केमिकल होने के कारण ये रंग काफी पक्के होते हैं। एक बार ये त्वचा पर लग जाएं, तो इन्हें छुड़ाना मुश्किल होता है। ये नेचुरल कलर की तुलना में न केवल सस्ते होते हैं, बल्कि आसानी से मिल भी जाते हैं। सिंथेटिक रंगों से होली खेलने से त्वचा पर खुजली, सूखापन, चकत्ते और एलर्जी की समस्या हो सकती है। आप चाहें, तो घर बैठे होली के ऑर्गेनिेक और नेचुरल रंग घर में ही तैयार कर सकते हैं। इन्हें बनाने में न तो ज्यादा पैसा लगेगा और न ही ज्यादा वक्त। ये इंस्टेंट नेचुरल कलर केमिकल फ्री होते हैं और त्वचा को भी इनसे कोई नुकसान नहीं होता। तो आइए यहां बताते हैं सिंपल तरीके से नेचुरल और ऑर्गेनिक रंग कैसे बना सकते हैं।
सूखे संतरे के छिलकों का उपयोग करके आप 5-10 मिनट के अंदर गुलाल तैयार कर सकते हैं। इसके लिए सूखा हुआ संतरा लें। पीसकर इसका पाउडर बना लें। इसमें आप चाहें, तो मक्के का आटा और थोड़ी सी हल्दी डालकर अच्छे से मिला सकते हैं। अब एक छलनी का उपयोग करके इसे छान लें। घर का बना गुलाल का रंग तैयार है।
घर पर गुलाबी रंग का गुलाल बनाने के लिए 2 चुकंदर लें, उन्हें अच्छी तरह से कद्दूकस कर लें और कद्दूकस किए हुए चुकंदर को 1 कप पानी के साथ मिलाएं। एक छलनी का उपयोग करके, चुकंदर का रस निचोड़ें और 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इस बीच, इसे पूरी तरह से प्राकृतिक बनाए रखने के लिए मक्के के आटे का उपयोग कर सकते हैं। अब 3 कप मक्के के आटे को जूस में मिला लें और ध्यान रखें कि पाउडर में गुठलियां न रहें। पाउडर को धूप में सूखने दें या सूखने के लिए माइक्रोवेव में गर्म करें। इसे अच्छे से मिला लें या फिर दोबारा पीस लें। गुलाबी रंग तैयार है।
यह साधारण रंग पुदीना और पालक जैसी हरी पत्तेदार सब्जियों से बनाया जा सकता है। पुदीना या पालक को धोकर आप चिकना मिश्रण बना लें। अब इस मिश्रण को छलनी से छान लें। इस मिश्रण को एक बड़ी ट्रे में गुलाब जल के साथ डालें और इसमें एक कप मक्के का आटा भी डाल दें। इसे हाथों से मिलाएं। ध्यान रखें कि इसमें कोई गांठ न रहे। इसे धूप में सुखाकर उपयोग करें। इंस्टेंट रंग बनाने के लिए आप इसे माइक्रोवेव में भी सुखा सकते हैं।
घर पर लाल रंग का गुलाल बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियां लें और उन्हें एक घंटे के लिए पानी में भिगो दें। अच्छे से भीगने के बाद इन्हें बारीक पीस लें। इसमें कॉर्न फ्लोर डालकर अच्छी तरह मिला लें और पीसकर मुलायम पाउडर बना लें। पाउडर को धूप में सुखा लें या फिर माइक्रोवेव कर लें।
होली के सभी रंगों में पीला रंग सबसे ज्यादा लुभाता है। यह रंग बनाने के लिए बस 1 कप पानी लें, इसे उबालें और 2 बड़े चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। मिश्रण को उबालें और एक बड़ी ट्रे में डालकर ठंडा होने के लिए रख दें। जब मिश्रण का टेंपरेचर नॉर्मल हो जाए, तो इसमें 2 बड़े चम्मच गुलाब जल और 3 कप कॉर्नफ्लोर मिला लें। इसे अच्छे से मिलाएं और बची हुई गुठलियां तोड़ लें, मिश्रण को मसल लें। इसे भी एक बार पीसकर धूप में सुखाने रख दें। होली का पीला रंग बनकर तैयार है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।