जानिए बारिश के मौसम में घर आ रही सीलन और स्मैल को कैसे करें दूर? Syed Dabeer Hussain - RE
लाइफस्टाइल

जानिए बारिश के मौसम में घर आ रही सीलन और स्मैल को कैसे करें दूर?

घर में बढ़ रही सीलन और बदबू जैसी समस्या को दूर करने में ये आसान उपाय आपकी काफी मदद कर सकते हैं। आज ही करें ये उपाय...

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही घर में सीलन और बदबू की समस्या का शुरू होना आम है। एक तरफ घरों में सीलन आने से दीवारें खराब दिखने लगती हैं तो वहीँ दूसरी तरफ इसकी बदबू घर में रहना मुश्किल कर देती है। कई बार तो दीवारों पर आ रही सीलन और बदबू के चलते कई बीमारियां भी पनपने लगती हैं। चलिए आज हम आपको इससे बचने के उपाय बता रहे हैं।

सबसे पहले सीलन और बदबू का पता लगाएं :

इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले आपको यह बदबू किस जगह से आ रही है उसका पता होना जरुरी है। ये बदबू सीलन वाली दीवारों से लेकर पुराने लकड़ी के फर्नीचर, काई, फंगस, गीले कपड़े, बंद कमरों आदि से आ सकती है। इसलिए सबसे पहले इन जगहों पर देखें।

कैसे करें सीलन की बदबू को कम?

  1. सीलन की बदबू को कम करने के लिए घर में हवा निकलने की जगह बनाएं। घर के खिड़की और दरवाजे खोलें ताकि हवा को आने-जाने के लिए जगह मिल सके।

  2. यदि आपने अपने घर की बाहरी दीवारों पर प्लास्टर या रंग नहीं करवाया है तो इसे ठीक करवाएं। इसके अलावा यदि दीवारों पर सीधे पानी गिरता है तो शेड या प्रोटेक्शन लगाकर दिवार गीली होने की समस्या खत्म करें।

  3. यदि लकड़ी के पुराने फर्नीचर से बदबू आ रही है तो उसे सिरका या सोड़ा से साफ़ करें ताकि इस पर से फंगस हट जाए।

  4. घर में पड़े गीले कपड़ों को बाहर निकालकर साफ़ करें और जैसे ही धूप निकले उन्हें धूप में डाल दें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT