वर्कप्लेस का हिस्सा है पॉलिटिक्स।
इंट्रोवर्ट लोग हैंडल करना सीखें पॉलिटिक्स।
लोगों की पहचान करें।
गॉसिप करने से बचें।
राज एक्सप्रेस। ऑफिस में काम करते हुए कई चीजों का सामना करना पड़ता है। लोगों का मानना है कि करियर में आगे बढ़ने के लिए अपना बेस्ट देने की जरूरत होती है, लेकिन इसके लिए जरूरी है आपका मेंटली रिलेक्स होना। ऑफिस में कई चीजें परेशान करती हैं, जिनमें से एक है ऑफिस पॉलिटिक्स। इन दिनों ऑफिस में पॉलिटिक्स होना आम है। एक्स्ट्रोवर्ट लोग कड़ी मेहनत पर विश्वास नहीं करते, इसलिए जॉब बचाने के लिए ऑफिस पॉलिटिक्स पर निर्भर रहते हैं, लेकिन परेशानी उनके साथ आती है जो इंट्रोवर्ट हैं। क्योंकि इंट्रोवर्ट लोग अपने काम से काम रखते हैं, ज्यादा लोगों से डील नहीं करना चाहते और न ही इन्हें लोगों से ज्यादा बातचीत करना पसंद होता है। लेकिन ऐसे लोग ऑफिस पॉलिटिक्स का शिकार होते हैं। ये लोग ऑफिस पॉलिटिक्स को समझते तो हैं, पर इसके साथ डील नहीं कर पाते, जिस कारण इनके लिए आगे बढ़ने की राह मुश्किल हो जाती है। अगर आपको भी ऑफिस पॉलिटिक्स का सामना करना पड़ रहा है, तो यहां बताए गए तरीकों से इससे बच सकते हैं।
पॉलिटिक्स हर जगह है, इसलिए आप इससे बच नहीं सकते। लेकिन हां इससे सतर्क जरूर रह सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपको ऑफिस पॉलिटिक्स में घसीटा न जाए, तो आपको थोड़ा अलर्ट रहना होगा। पहले उन लोगों की पहचान करें, तो शातिर हैं और पॉलिटिक्स गढ़ते हैं। ऐसे लोग आपको सीधा सच्चा समझकर बातों में फंसा लेते हैं। जब आपको ऐसे लोगों की पहचान हो जाएगी, तो आप आसानी से पॉलिटिक्स से बच सकते हैं।
ऑफिस में कोई किसी को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहता। लोग मौका ढूंढते हैं कि आप कब कोई लापरवाही करें और उन्हें पॉलिटिक्स करने का मौका मिल जाए। आप इंट्रोवर्ट नेचर के हैं, तो अपना काम ईमानदारी से करें और लापरवाही बिल्कुल न बरतें। यह ऑफिस पॉलिटिक्स के साथ डील करने का सबसे अच्छा तरीका है।
वर्कप्लेस पर किसी कलीग या सीनियर के साथ मनमुटाव ऑफिस पॉलिटिक्स को बढ़ावा देता है। ऐसे में वह व्यक्ति बदला लेने के लिए आपके खिलाफ पॉलिटिक्स रच सकता है। इसलिए सभी से अच्छा नेटवर्क बिल्ड अप करें। ताकि कोई आपके साथ साजिश रचने के बारे में सोचे भी नहीं। अगर कभी ऐसा होता भी है, तो आपके अच्छे व्यवहार के चलते दस लोग आपके सपोर्ट में खड़े हो जाएंगे।
आजकल ऑफिस में कॉम्पीटीशन के चलते गुटबाजी होने लगी है। एकदूसरे की टांग खींचना, कमियां निकालना और गलत बातें फैलाना यहां आम बात है। इससे पॉलिटिक्स को बढ़ावा मिलता हे। बेहतर है कि गुटबाजी से दूर रहें। अगर आप किसी ग्रुप का हिस्सा बन भी गए, तो दूसरे ग्रुप के निशाने पर आ जाते हैं। इसलिए सभी से दोस्ताना व्यवहार करें और ग्रुप बनाने से बचें।
कई बार लोगों की पर्सनल लाइफ लोगों के लिए गॉसिप का हिस्सा होती है। ये कई बार पॉलिटक्स को भी जन्म देती है। खासतौर से अगर आप इंट्रोवर्ट टाइप के व्यक्ति हैं, तो जल्दी किसी पर भरोसा न करें और न ही अपनी पर्सनल लाइफ किसी के साथ डिसक्स करें।
इंट्रोवर्ट लोगों को अपने बॉस से सैलरी या फिर प्रमोशन की बात करने में झिझक महसूस होती है। इसके लिए वे अक्सर अपने सीनियर्स या फिर कलीग पर निर्भर रहते हैं। पर ऐसा न करें। प्रमोशन या सैलरी से जुड़ी कोई भी बात सीधे अपने बॉस से करें न कि किसी कलीग से। आपसे जेलस फील करने वाले लोग इसे बॉस के सामने बढ़ा चढ़ाकर पेश कर सकते हैं।
गॉसिप वर्कप्लेस का हिस्सा है। लेकिन आपको इससे बचना है। क्योंकि अगर आप एक बार गॉसिप में पड़ गए , तो न चाहते हुए भी ऑफिस में चल रही पॉलिटिक्स का हिस्सा बन जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।