Tips for Driving in Fog Raj Express
लाइफस्टाइल

कोहरे के कारण ड्राइविंग करना हो रहा मुश्किल, तो फॉलों करें ये टिप्‍स

सर्दियों में फॉग के कारण ड्राइविंग करना चैलेंजिंग हो सकता है। लेकिन यहां बताए गए टिप्‍स की मदद से आप सेफ ड्राइविंग कर सकते हैं।

Deepti Gupta

हाइलाइट्स :

  • घने कोहरे के कारण गाड़ी चलाना होता है मुश्किल।

  • विजिबिलिटी कम हो, तो दो कारों के बीच गैप रखें।

  • कोहरे में स्‍लो ड्राइव करें।

  • ट्रैक का ध्‍यान रखना जरूरी।

राज एक्सप्रेस। उत्तर भारत के कई हिस्‍सों में लगातार कोहरा छाया हुआ है। कई जगहाें पर विजिबिलिटी जीरो हो गई है। मध्‍यप्रदेश के कई शहरों में काेहरे का असर कम हुआ है, लेकिन अगले सप्‍ताह कोहरा छाए रहने की उम्‍मीद है। हर साल सर्दी के दिनों में कोहरे के कारण ड्राइविंग करने में बहुत परेशानी होती है। एक बार को ड्राइविंग कर भी ली, तो जान अधर में अटकी रहती है कि मंजिल तक ठीक ठाक पहुंच जाएंगे या नहीं। कभी-कभी यह स्थिति पैनिक अटैक का कारण भी बन सकती है। बता दें कि कोहरे के दौरान पास की चीज भी दिखाई नहीं देती, जिससे एक्सीडेंट के मामले बढ़ जाते हैं। ऐसे में कई लोगों को तो ऐसे समय में गाड़ी चलाने में डर लगता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है , तो यहां दिए गए टिप्स की मदद से आप घने कोहरे में भी सेफ ड्राइविंग कर सकते हैं।

कारों के बीच में पर्याप्‍त दूरी रखें

अपनी कार और अपने सामने वाली कार के बीच पर्याप्त दूरी रखना जरूरी है। विजिबिलिटी कम होने के कारण ब्रेक लगाने में समय लग जाता है। कारों के बीच दूरी न होने की वजह से एक्सीडेंट हो जाते हैं। ऐसे में अगर दो कारों के बीच में गैप होगा , तो आप आराम से ब्रेक लगा सकते हैं। भले ही आपको डेस्‍टिनेशन तक पहुंचने में समय लगे, लेकिन इस बात को ध्‍यान रखें कि - दुर्घटना से देर भली।

धीरे ड्राइव करें

फॉग दिन में हो या रात में कार या बाइक हमेशा धीरे चलाएं। सामने का रास्‍ता बिल्कुल नजर नहीं आ रहा, तो गाड़ी की स्‍पीड तेज नहीं रखनी चाहिए। इसके अलावा घने कोहरे में विंडस्क्रीन पर धुंध जम जाती है, जिससे सामने देखने में परेशानी होती है। ऐसे में एसी को दो मिनट के लिए ऑन कर डिफॉगर मोड पर कर सकते हैं। इससे गाड़ी चलाने में आसानी होगी।

फॉग लाइट लगवाएं

हाईवे पर ड्राइव कर रहे हैं, तो आपको अपनी गाड़ी में फॉग लाइट लगवा लेनी चाहिए। इससे कोहरे में गाड़ी ड्राइव करने में दिक्‍कत नहीं आएगी। अगर आप अपनी गाड़ी की हेडलाइट को हाई बीम पर सेट करते हैं, तो कोहरे में ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे रोशनी बहुत ज्‍यादा जगह में फैल जाती है, जिससे ड्राइव करने में परेशानी होती है।

मिरर चैक कर लें

स्‍पीड स्‍लो करने से पहले अपने मिरर चैक करें और फिर धीरे से ब्रेक लगाएं। जितनी जल्दी आप ब्रेक लगाना शुरू कर सकें, उतना बेहतर होगा। क्‍याेंकि आपकी ब्रेक लाइटें आपके पीछे चल रहे ड्राइवरों को सचेत कर देंगी कि आप धीमी गति से चल रहे हैं।

गाड़ी रोकें, तो लाइटें चालू कर दें

ज्‍यादा कोहरा होने के कारण कई लोग सड़क पर रूककर इंतजार करते हैं। ऐसा करना सेफ है, लेकिन रूकने के बाद गाड़ी की लाइटें जरूर चालू कर दें। वरना दुर्घटना की संभावना बढ़ सकती है। ध्‍यान रखें कि कोहरे में हर किसी को गाड़ी चलाने में परेशानी हो रही है। इसलिए रास्ते से हटकर अपनी गाड़ी को खड़ी करें और लाइट चालू करें, ताकि सामने या पीछे से आ रहे लोगों को पता चल सके कि कोई गाड़ी यहां खडी है।

ट्रैक का ध्‍यान रखें

कार ड्राइव करते समय सड़क पर अपनी साइड ही चलने में भलाई है। इससे आपके पीछे चलने वाली गाड़ियों के लिए भी आसानी हो जाती है। आपने ध्‍यान दिया हो, तो सेफ ड्राइविंग के लिए सड़कों पर पीली लाइट लगाई जाती है। कोहरे में कार ड्राइव करते वक्‍त अगर इन पीली लाइट को फॉलो करेंगे, तो दुर्घटना से बचे रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT