राज एक्सप्रेस। देश के कई हिस्सों में बरसात के चलते गर्मी से राहत मिल गई है। लेकिन इसके साथ मच्छरों का खतरा भी बढ़ गया है। जगह-जगह जलभराव के कारण मच्छर पनपने लगते हैं और इससे मलेरिया और डूेंग जैसी बीमारियां भी दस्तक देने लगती हैं। वैसे तो हम सभी को ही मच्छरों से बचाव करना चाहिए, लेकिन इन दिनों अपने बेबी को मच्छरों से बचाना बहुत जरूरी है। भले ही फिर आप घर में हों या कहीं बाहर जा रहे हों, बच्चे की सेफ्टी का पूरा ध्यान आपको रखना होगा। जेके हॉस्पीटल की प्रोफेसर और पीडियाट्रिशियन डॉ.श्वेता आनंद ने बारिश के मौसम में बच्चों को मच्छराें से बचाने के लिए क्या कर सकते हैं, इसके तरीके बताए हैं।
आपका बच्चा अभी बहुत छोटा है। मच्छर और कीड़े मकोड़े उसके आसपास भटक सकते हैं। इसलिए अपने बच्चे को सुलाते या बाहर ले जाते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह पूरी तरह से ढंका हो। जिस कपड़े से बच्चे को ढंक रहे हैं, वो हल्का और सॉफ्ट होना चाहिए। हालांकि, बच्चे की खुली त्वचा पर मच्छर अब भी वार कर सकते हैं, लेकिन फिर भी शरीर का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा सुरक्षित रहेगा।
बात अगर मच्छरों से बच्चों को सुरक्षित रखने की है, तो शाम 6 बजे के बाद बच्चों को घर से बाहर न निकालें। इस समय मच्छरों का प्रकोप बहुत तेज होता है। अगर मजबूरी है, तो बच्चों को फुल स्लीव्ज कपड़े पहनाकर ही घर से बाहर ले जाएं। खासतौर से इनके हाथ और पैर पूरी तरह से ढंके हुए हों।
छोटे बच्चे को मच्छरों से बचाना बेहद जरूरी है। इसके लिए जरूरत है खिड़कियों पर नेट लगाने की। यह नेट न केवल मच्छरों को आने से रोकेगी बल्कि आपको अच्छी हवा का अहसास भी कराएगी। इसके अलावा अगर आप चाहें, तो मच्छरदानी का उपयोग भी कर सकते हैं। इससे सोते समय बच्चों को आराम और सुरक्षा दोनों मिल जाएगी।
खासतौर से बरसात के दिनों में घर के आसपास जलभराव के कारण मच्छरों के पैदा होने की आशंका बढ़ जाती है। मच्छरों का पनपना बच्चे के लिए अच्छा नहीं है। ये बच्चों में मानसून बॉर्न डिसीज का खतरा पैदा करते हैं। इसलिए अपने घर के आसपास मौजूद पानी को साफ करते रहें।
इन दिनों बाजार में बच्चों के लिए मॉस्किटो रिपेलेंट डायपर मिल रहे हैं। भूलकर भी इन्हें बच्चों को ना पहनाएं। इस तरह की कोई चीज बच्चों के लिए सेफ नहीं है।
बच्चों को बाहर ले जाते वक्त चप्पल की जगह जूते पहनाएं।
धुंए वाली चीजों को कोशिश करें बच्चों के पास न जलाएं। अगर ऐसा कर भी रहे हैं, तो ये उनसे 6 फीट दूर हो।
घर के अंदर गुलदस्ते, कूलर जैसी जगहों पर भरे पानी को खाली करते रहें।
बच्चा अगर थोड़ा बड़ा है, तो बारिश से आने के बाद उसके पैर जरूर धुलाएं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।