घर ही नहीं वर्कप्‍लेस को भी डेंगू से रखें सुरक्षित Raj Express
हेल्थ एंड फिटनेस

घर ही नहीं वर्कप्‍लेस को भी डेंगू से रखें सुरक्षित, फॉलों करें ये बेहतरीन टिप्‍स

डेंगू संचरण से बचने के लिए अपने आसपास साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है। कोशिश करें कि आपका ऑफिस या जहां भी आप काम करते हैं, उस जगह को साफ करते रहें।

Deepti Gupta

हाइलाइट्स :

  • बांग्लादेश में बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले।

  • घर के अलावा वर्कप्लेस पर डेंगू से बचाव जरूरी।

  • ऑफिस में एंप्लॉयीज को डेंगू के खतरे से अवगत कराएं।

  • वर्कप्लेस पर मॉस्किटो रेपेलेंट का यूज करें।

राज एक्सप्रेस। डेंगू बुखार ने बांग्लादेश में कहर बरपा रखा है। अगस्‍त में यहां डेंगू के मामलों में तेजी देखी जा रही है। बांग्लादेश के लोकल न्यूजपेपर “द ढाका ट्रिब्यून” के अनुसार, डेंगू के इतिहास में अगस्त सबसे खराब महीना साबित हुआ है, जिसमें 60,352 मामले सामने आए हैं। वैसे बांग्‍लादेश डेंगू के प्रकोप से जूझने वाला अकेला देश नहीं है। पूरी दुनिया इसकी चपेट में है। बता दें कि डेंगू बुखार एक मॉस्किटो बोर्न डिसीज है। हम सभी को लगता है कि डेंगू केवल हमारे घर के अंदर या आसपास रहता है। क्‍या आपने कभी सोचा है कि डेंगू मच्छर आपकी वर्कप्लेस पर भी आपको अपना शिकार बना सकता है। यह भी मच्‍छरों के लिए अच्‍छा प्रजनन स्‍थल है। इस‍लिए वर्कप्लेस पर किसी भी तरह की लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है। डेंगू के संक्रमण को कम करने के लिए हम सभी को उपाय करने जरूरी हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल एसओएस ने संगठनों को एम्‍प्‍लॅायीज को डेंगू से बचाने के लिए गाइडलाइन भी जारी की हैं।

डेंगू से बचने के तरीके

मॉस्किटो रेपेलेंट का यूज करें

जिस तरह हम घर में मच्छरों से बचाव के लिए मॉस्किटो रेपेलेंट का यूज करते हैं, ऑफिस में भी इसका इस्‍तेमाल करें। खासतौर से सूर्योदय के 2 घंटे बाद और सूर्यास्त से 1 घंटे पहले मच्‍छर बहुत ज्‍यादा खतरनाक माना जाता है। दिन के इन 3 घंटों में अगर आप खुद को मच्‍छर से बचा लेते हैं, तो आप डेंगू से बचे रह सकते हैं।

ढके हुए कपड़े पहनें

यह बात तो घर और बाहर दोनों जगह डेंगू मच्छर से बचने के लिए लागू होती है। लेकिन जिन ऑफिस में यूनिफॉर्म होती है, वहां इस नियम का पालन करना बहुत जरूरी होता है। एम्‍प्‍लॉयीज को लंबी बाजू वाली शर्ट, फुल पैंट और मोजे पहनना चाहिए। इससे मच्‍छरों के काटने का खतरा कम हो जाता है।

साफ सफाई रखें

डेंगू संचरण से बचने के लिए अपने आसपास साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है। कोशिश करें कि आपका ऑफिस या जहां भी आप काम करते हैं, उस जगह को साफ करते रहें, क्‍योंकि अंधेरे और अछूती जगहों पर ही मच्‍छर सबसे ज्‍यादा पनपते हैं। मच्‍छर प्रजनन स्‍थल तक न पहुंच पाएं, इसके लिए कूड़ेदान को खाली करते रहें और इन्‍हें ढक कर रखें।

खिड़की और दरवाजों पर जाली लगाएं

मच्छर ऑफिस के अंदर न आने पाएं, इसके लिए खिड़की और दरवाजे पर बारीक नेट लगवाएं। अगर कोई जाली कहीं से कटी है, तो लापरवाही न बरतें, उसे तुरंत रिपेयर कराकर खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

International SOS की संगठनों के लिए गाइडलाइन

  • एंप्लॉयीज को किसी भी टूर पर भेजने से पहले स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह दें। इसके साथ ही उन्‍हें डेंगू बुखार के खतरे और निवारक उपायों के बारे में बताएं।

  • एंप्लॉयीज के साथ मच्‍छर के काटने से बचने के उपाय साझा करें।

  • ऑफिस में मच्‍छर नियंत्रण उपायों को लागू करना चाहिए।

  • एंप्लॉयीज को ट्रेनिंग और सुविधा प्रदान करके डेंगू बुखार और इसके लक्षणों के प्रति जागरूक करें।

  • इस बात का ध्यान रखें कि एंप्लॉयीज को डेंगू बुखार को प्रबंधित करने और मेडिकल हेल्‍प लेने में कोई दिक्कत न हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT