दैनिक राज एक्सप्रेस से विशेष बातचीत में शहर के वरिष्ठ चेस्ट फिजिशियन डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि लोगों को खांसी ने परेशान कर रखा है और सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इसे लोग टीवी रोग भी मान रहे हैं। लेकिन, यह रोग टीवी नहीं है। हां, यह जरूर है कि इस बीमारी को ठीक होने में 15-20 दिन लग रहे हैं। जो लोग अभी खांसी और सांस लेने की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें कुछ दिनों बाद एलर्जी की समस्या जरूरी आयेगी।
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। वायरल बुखार के साथ-साथ लोगों को खांसी ने परेशान कर रखा है। सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इतना ही नहीं यह खांसी 15-20 दिनों से पहले ठीक भी नहीं हो रही। ऐसे मरीज काफी संख्या में सरकारी ही नहीं गैर सरकारी अस्पतालों-क्लीनिकों में उपचार लेने के लिए पहुंच रहे हैं। शहर के वरिष्ठ चेस्ट फिजिशियन डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा का कहना है कि यह बीमारी कोविड की तरह फैल रही है और लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रही है। इसलिए जरूरी है कि कोविड नियमों को पालन अभी भी करें।
वरिष्ठ चेस्ट फिजिशियन डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा ने राज एक्सप्रेस से विशेष बातचीत में बताया कि तेजी से फैल रहे वायरल ने एक बार फिर अपना नेचर बदल दिया है। वायरल अटैक होने पर जो मरीज सामने आ रहें है उनमें से अधिकांश मरीज गले में दर्द, खराश और लम्बे समय से खांसी की शिकायत लेकर आ रहे हैं। वहीं कई मरीजों में अस्थमा जैसे लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं। उन्हें हम इन्हेलर और भाप लेने की सलाह दे रहे हैं। डॉ.शर्मा ने बताया कि यह कोविड की तरह फैल रहा है। लोग इसे कॉमन कोल्ड मान रहे हैं। लेकिन, यह कॉमन कोल्ड नहीं है। इसकी संक्रमण दर भी बहुत अधिक है। इसलिए सावधानी ही इससे बचाव का उपाय है।
डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा के मुताबिक यह बरतें सावधानी :
मास्क का प्रयोग करें।
गर्म पानी पियें।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
संक्रमित व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से बात करते समय 6 गंज की दूरी का पालन करें।
ऐसे पदार्थों का सेवन करें जिससे आपकी इम्प्यूनिटी डबलप हो और आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े।
मरीजों को सांस लेने में दिक्कत क्यों आ रही है?
मरीजों के श्वांस नलिका में सूजन और उसके आसपास बलगम एकत्रित होने के कारण सांस लेने में परेशानी आ रही है।
क्या यह कोविड-19 को दूसरा रूप है?
हां, कहा जा सकता है, क्योंकि यह भी उसी रफ्तार से फैल रहा है।
यह रोग किस प्रकार के मरीजों को अपना शिकार बना रहा है?
जिन मरीजों की इम्यूनिटी कमजोर है, अधिकांश उन मरीजों को ही इस प्रकार की समस्या आ रही है।
क्या वैक्सीन के कारण लोगों की इम्यूनिटी कमजोर हुई है?
नहीं, ऐसा तो नहीं कहा जा सकता कि वैक्सीन के कारण इम्यूनिटी कमजोर हुई। हां, कुछ प्रभाव जरूर देखने को मिल सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।