राज एक्सप्रेस। सर्वाइकल कैंसर (ग्रीवा कैंसर) के इलाज के लिए भारत की फार्मा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट का टीका जिसका नाम ”सर्वावैक” है इसी महीने बाजार में उपलब्ध करा दिया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जून माह में 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में सर्वाइकल कैंसर के इलाज के लिए एचपीवी (HPV) वैक्सीन शुरू करने इच्छा जताई है, जिसके लिए अप्रैल में वैश्विक निविदा जारी होने की संभावना है।
सीरम इंस्टीट्यूट इस महीने से निजी बाजार में "सर्वावैक" को रोल आउट करने के लिए तैयार है। ऐसा बताया जा रहा हैं कि सर्वाइकल कैंसर के इलाज के लिए सीरम इंस्टीट्यूट का भारत में बना टीका "सर्ववैक" इस महीने बाजार में 2,000 रुपये प्रति शीशी पर उपलब्ध हो जाएगा।अस्पतालों, डॉक्टरों और संघों के एचपीवी वैक्सीन की मांग करने वाली फर्म से संपर्क करने के साथ, सीरम इंस्टीट्यूट इस महीने से निजी बाजार में सर्ववैक को बाजार में उतारने के लिए तैयार हैं।
पहला स्वदेशी ह्यूमन पेपिलोमावायरस (HPV) वैक्सीन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 24 जनवरी को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला और इसके सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह की उपस्थिति में लॉन्च किया गया था। बताया जा रहा है कि जब भी स्वास्थ्य मंत्रालय इसे खरीदेगा, SII बहुत सस्ती कीमत पर अपना HPV वैक्सीन उपलब्ध कराएगा।
क्या है सर्वाइकल कैंसर (ग्रीवा कैंसर)?
सर्वाइकल कैंसर भारत में महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे अधिक होने वाला कैंसर है। कैंसर गर्भाशय ग्रीवा में विकसित होता है, जो गर्भाशय के नीचे स्थित होता है। इसके उपचार के लिए डॉक्टर दो निवारक उपायों पर जोर देते हैं - प्रारंभिक निदान और उपचार के लिए टीकाकरण और नियमित एचपीवी स्क्रीनिंग। मानव पेपिलोमावायरस वायरस (HPV) का एक बड़ा समूह है जिसमें करीब 200 उपभेद हैं। इनमें से करीब 10 वायरस सर्वाइकल कैंसर से संबंधित हैं। सर्विकल कैंसर के साथ आमतौर पर जुड़े दो एचपीवी उपभेद हैं - 16 और 18। वर्तमान में, HPV शॉट्स Cervarix, Gardasil 4 और Gardasil 9 भारत में उपलब्ध हैं। Cervarix और Gardasil 4 की कीमत लगभग 2,000 रुपये से 3,500 रुपये प्रति खुराक है, जबकि Gardasil 9 अधिक महंगा है। खुराक की संख्या - दो या तीन - उम्र पर निर्भर करती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।